Last Updated:
Bollywood Most Infmous Movies : बॉलीवुड में ऐसी कितनी फिल्में आई है जो रिलीज होते ही हिट हो गईं लेकिन बाद में ये फिल्में कल्ट मूवी में बदल गईं. कल्ट हिट साबित हुई इन मूवीज ने अपना एक खास दर्शक वर्ग तैयार कर लिया. बार-बार इन फिल्मों का उदाहरण दिया जाता है. कुछ प्रेम कहानी के तौर पर याद की जाती हैं तो किसी किसी खास हीरो-हीरोइन की एक्टिंग, लव स्टोरी, सुपरहिट सॉन्ग के लिए याद की जाती हैं. ऐसी ही दो फिल्में चार साल के अंतराल में सिनेमाघर में आई थीं. इन फिल्मों को हीरो-हीरोइन के बीच अफेयर और फिर हुए विवाद को लेकर भी याद किया जाता है. जब भी बॉलीवुड में इनका फिल्मों का जिक्र होता है, इनसे जुड़ी कंट्रोवर्सी भी याद आ जाती है. ये फिल्में हिट होकर भी इतनी मनहूस साबित हुईं कि 5 परिवारों के रिश्ते हमेशा के लिए बिखर गए. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं….
बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में हैप्पी एंडिंग दिखाई जाती है. हर फिल्म की सफलता-असलता पर्दे के पीछे कई दोस्ती-दुश्मनी को भी जन्म देती है. 1999 से 2000 के बीच ऐसी दो फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रहीं लेकिन उन फिल्मों से एक ऐसी कंट्रोवर्सी शुरू हुई जिसने तीन परिवारों के बीच रिश्ते हमेशा के लिए बिगाड़ दिए. इन परिवारों के दिल आज तक अच्छे से नहीं जुड़ पाए हैं. रिश्तो में तनाव आज भी जारी है. ये फिल्में थीं : हम दिल दे चुके सनम और देवदास. दोनों ही फिल्मों का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था. दोनों ही फिल्मों का फिल्मांकन बहुत ही शानदार तरीके से किया गया था. दोनों ही फिल्में लव स्टोरी पर बेस्ड थीं. दोनों फिल्मों में कई समानताएं हैं. पहली फिल्म में जहां सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को सराहा गया था, वहीं दूसरी में ऐश्वर्या राय के साथ शाहरुख खान नजर आए थे. इन दोनों फिल्मों का नाम इसलिए भी बार-बार लिया जाता है क्योंकि सलमान खान-ऐश्वर्या राय के बीच अफेयर-प्यार और ब्रेकअप इन दो फिल्मों के दौरान हुआ. आइये जानते हैं इस कंट्रोवर्सी से जुड़े पहलू……

साल था 1999. जून का महीना था और इसी महीने में 18 जून को एक फिल्म रिलीज हुई. नाम था : हम दिल दे चुके सनम. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली थे. फिल्म में सलमान खान-ऐश्वर्या राय और अजय देवगन लीड रोल में थे. फिल्म का म्यूजिक बहुत कमाल का था. इस्माइल दरबार ने म्यूजिक कंपोज किया था. महबूब ने गाने लिखे थे. स्क्रीनप्ले संजय लीला भंसाली ने लिखा था. डायलॉग अमरीक गिल ने लिखे थे. फिल्म की चर्चा इसलिए भी जोरों पर हुई क्योंकि यह वही फिल्म थी जिसमें ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच नजदीकियां बढ़ीं. दोनों का प्यार परिवान चढ़ा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दर्शन किया. सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी पूरे दो साल तक चली.

ऐश्वर्या राय ने सलमान खान को मोस्ट गॉर्जियस मैन भी बताया था. ऐश्वर्या राय ने एक सार्वजनिक मंच से ‘मेरी सांसों में बसा है, एक तेरा ही नाम’ सॉन्ग भी गुनगुनाया था. इस फंक्शन में सलमान खान भी मौजूद थे. आगे चलकर 2002 में एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई जिसे संजय लीला भंसाली ने ही डायरेक्ट किया था. भारत शाह ने प्रोड्यूस किया था. बंटी शर्मा-इस्माइल दरबार का म्यूजिक था. स्क्रीनप्ले संजय लीला भंसाली ने लिखा था. इस फिल्म का नाम था : देवदास. शाहरुख खान-ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित जैकी श्रॉफ लीड रोल में नजर आए थे. यह फिल्मी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. हालांकि देवदास मूवी इससे पहले भी बन चुकी थी लेकिन संजय लीला भंसाली ने जिस तरीके से देवदास और पारो की कहानी को पर्दे पर उतारा उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. सिनेमा प्रेमियों ने फिल्म को हाथों हाथ लिया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

फिर ऐसे विवाद में जन्म लिया जो बॉलीवुड की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बन गई. माना जाता है कि ऐश्वर्या राय बॉलीवुड सुपरस्टार के पजेसिव नेचर से परेशान थीं. फिर दोनों के बीच बात ऐसी बिगड़ी कि रिश्ता संभल ही नहीं पाया. 2002 में एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए कहा था कि सलमान संग उनका ब्रेकअप मार्च में ही हो गया था. सलमान उन्हें लगातार परेशान करते र्हे. फोन पर गंदे ढंग से बात करते रहे. कई बार मारपीट भी की.

ब्रेक अप के बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के बीच नजदीकियां बढ़ीं. 2004 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने कहा था कि वो विवेक के साथ रिलेशनशिप में हैं. कहा जाता है कि सलमान खान ने नाराजगी जाहिर की और विवेक ओबेरॉय को धमकाया. इस तरह से यह कंट्रोवर्सी और बढ़ गई. सलमान खान-ऐश्वर्या राय-विवेक ओबेरॉय के बीच रिश्ते कभी भी सामान्य नहीं हो पाए. बच्चन परिवार, शाहरुख खान, सुभाष घई और संजय लीला भंसाली जैसे सितारे भी इस कंट्रोवर्सी की जद में आए.

विवेक ओबेरॉय ने तो कई बार खुलकर मीडिया के सामने अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने सलमान खान पर मारपीट और धमकी देने का भी आरोप लगाया. यहां तक कहा कि सलमान खान ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. उन्हें कई फिल्मों से निकलवाया है. विवेक ओबेरॉय ने यह भी आरोप लगाया कि ऐश्वर्या राय ने उनका इस्तेमाल किया है.

ऐश्वर्या राय-सलमान खान की कंट्रोवर्सी के बाद संजय लीला भंसाली ने अपनी आगे आने वाली फिल्मों में दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह को मौके दिए. सलमान खान और शाहरुख खान के रिश्ते भी बिगड़े. फिल्म हलचल में पहले ऐश्वर्या राय काम कर रही थीं. बताया जाता है कि सलमान खान ने हलचल फिल्म के सेट पर पहुंचकर खूब हंगामा किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान ही थे. उन्होंने ऐश्वर्या राय की जगह रानी मुखर्जी को फिल्म में ले लिया. शाहरुख खान ने इस पर अफसोस भी जाहिर किया था. सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के लिए सुभाष घई जैसे दिक्कत निर्माता-निर्देशक से भी झगड़ा किया था. यह बात अलग है कि सुभाष गई ने मीडिया में कभी भी खुलकर के कुछ नहीं कहा.

