Last Updated:
Bollywood Celebrities Shortest Marriages : शादी सात जन्मों का पवित्र बंधन होती है. जीवन का सबसे हसीन पल होती है लेकिन समाज में आए बदलाव का सबसे ज्यादा असर शादी पर ही पड़ा है. शहरों में तलाक के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. यहां कई सितारों ने सात जन्मों का बंधन कुछ ही महीनों में तोड़ दिया. आज हम ऐसे ही 5 बॉलीवुड कपल के बारे में बात करेंगे जिनकी शादीशुदा जिंदगी में खटास सात फेरे लेते ही आ गई.
बॉलीवुड में ऐसे कई कपल जो शादी जैसा पवित्र रिश्ता सात साल भी नहीं निभा पाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने अपने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि वो सिर्फ रातभर पति के साथ रहीं. सुबह उठते ही उन्हें अपनी शादी पर पछतावा हुआ था. हालांकि उन्हें तलाक लेने में करीब 8 साल का समय लगा और इस दौरान वह दो बच्चों की मां भी बनीं. आइए हम उन 5 बॉलीवुड कपल की चर्चा करते हैं जिन्होंने बड़े अरमान से शादी रचाई लेकिन यह रिश्ता बहुत दिन तक नहीं चल पाया.

इस लिस्ट में पहला नाम है टीवी एक्ट्रेस सारा खान और अली मर्चेंट का. दोनों ने रिएल्टी शो बिग बॉस 4 में शादी रचाई थी. 2010 में निकाह किया लेकिन दो माह बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो गए. सारा को जल्द ही समझ आ गया कि यह रिश्ता आगे नहीं चल पाएगा. 2011 में कपल ने डिवोर्स फाइल कर दिया. कुछ लोगों ने इस शादी को पब्लिसिटी स्टंट भी बताया था. हालांकि सारा ने इसका खंडन करते हुए कहा था कि ‘मैंने सच में अली मर्चेंट से शादी की थी, मुझे उससे प्यार था.’

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम चाहत खन्ना की शादी 8 माह भी नहीं चल पाई थी. उन्होंने बिजनेसमैन भारत नरसिंघानी से दिसंबर 2006 में शादी रचाई थी लेकिन सात माह के भीतर ही अगस्त 2007 दोनों का तलाक हो गया था. चाहत ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया था. 2013 में चाहत ने फरहान मिर्जा से दोबारा शादी की लेकिन यह रिश्ता भी सिर्फ 5 साल चला. 2018 में तलाक हो गया.

बॉलीवुड एक्टर करण ग्रोवर और एक्ट्रेस श्रद्धा निगम की शादी भी सिर्फ 10 माह में टूट गई थी. टीवी की दुनिया के चहेते स्टार रहे करण ग्रोवर ने तीन-तीन शादियां रचाई हैं. करण ने जेनिफर विंगेट के साथ भी सात फेरे लिए थे. यह रिश्ता भी लंबा नहीं चल पाया. फिर उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपासा बासु से शादी की.

‘फुकरे’ फेम एक्टर पुलकित सम्राट का नाम भी इस लिस्ट में है. उन्होंने श्वेता रोहिरा के साथ नवंबर 2014 में सात फेरे लिए थे. हालांकि एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. यमी गौतम से उनकी नजदीकी की अफवाह उड़ी थी.

फिल्मों में आने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत शादी कर चुकी थीं. वह करण सिंह गिल के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी थीं. मल्लिका करियर पर फोकस करना चाहती थीं, इसलिए शादी 12 माह में ही टूट गई थी.

