Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडबोल्ड फिल्मों के नामी डायरेक्टर, प्रॉस्टिट्यूशन पर बनाई पहली मूवी, अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न...

बोल्ड फिल्मों के नामी डायरेक्टर, प्रॉस्टिट्यूशन पर बनाई पहली मूवी, अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा को दिया काम


Last Updated:

मशहूर फिल्ममेकर बीआर इशारा की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने 70 के दशक में वेश्यावृत्ति पर फिल्में बनाने का साहस दिखाया था. फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से सफर शुरू किया और फिर नामी डायरेक्टर बन गए थे.

बोल्ड फिल्मों के डायरेक्टर, प्रॉस्टिट्यूशन पर पहली मूवी बनाकर हुए थे मशहूरनए एक्टर्स के साथ खूब काम करते थे डायरेक्टर बीआर इशारा.
नई दिल्ली. बीआर इशारा बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर्स में से एक थे. वह ना सिर्फ शानदार डायरेक्टर थे, बल्कि उनकी स्क्रीनराइटिंग भी कमाल की थी. उन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड में बोल्ड कंटेंट से धूम मचाई थी. उनका जन्म 7 सितंबर 1934 को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुआ था. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर आइए जानते हैं कि फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से लेकर डायरेक्टर बनने तक उनका सफर कैसा रहा.

बीआर इशारा का असली नाम रोशन लाल शर्मा था. हिमाचल प्रदेश से मुंबई आए बीआर इशारा ने फिल्मों के सेट पर चाय परोसने से अपने करियर की शुरुआत की और फिर स्पॉट बॉय बन गए. समय के साथ उनकी रुचि बढ़ती गई और देखते भी देखते संवाद लेखक और फिर फिल्म निर्देशक बन गए. उन्हें उनकी चेतना, लोग क्या कहेंगे, मिलाप, मन जाइये, घर की लाज, वो फिर आएगी और सौतेला भाई जैसी फिल्मों से पहचान मिली.

br ishara, br ishara birth anniversary, br ishara films, amitabh bachchan, shatrughan sinha, br ishara bold movies, बीआर इशारा, बीआर इशारा बर्थ एनिवर्सरी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, बीआर इशारा बोल्ड फिल्में
बोल्ड थीम पर फिल्में बनाते थे बीआर इशारा.

बोल्ड थीम वाली फिल्मों से बनाई पहचान

बीआर इशारा ने अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को उठाया. उन्होंने उस समय के वर्जित विषय जैसे वेश्यावृत्ति पर फिल्में बनाईं. निर्देशक बीआर इशारा ने 1970-80 के दशक में बोल्ड थीम वाली फिल्मों से तहलका मचा दिया था. वे ऐसे डायरेक्टर थे, जो कम बजट में बोल्ड फिल्म बनाने का ट्रेंड लेकर आए. उनकी पहली फिल्म चेतना थी, जिसमें एक कॉल गर्ल की कहानी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.

अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा को भी दिया काम

बीआर इशारा ने रिश्तों, सामाजिक वर्जनाओं और मानवीय भावनाओं की जटिलताओं को फिल्मों में उजागर किया. उन्होंने साल 1972 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ फिल्म ‘एक नजर’ बनाई, जिसमें एक युवा कवि वेश्यावृत्ति को मजबूर युवती से विवाह करना चाहता है. साल 1974 में आई फिल्म प्रेम शास्त्र में रिश्तों में वर्जित संबंधों की कहानी को उभारा गया, जिसमें जीनत अमान और देव आनंद थे.

विवादों में रहती थीं बीआर इशारा की फिल्में

अक्सर बीआर इशारा की फिल्में साहसिक विषयों और बोल्ड थीम की वजह से विवादों में रहती थीं, लेकिन समाज का एक वर्ग उनका फैन था. उन्होंने अपनी फिल्मों में हमेशा लीक से हटकर समाज की सच्चाई दिखाई. कई लोग उनकी फिल्मों को बी ग्रेड बताते थे. इसके बावजूद उन्होंने संजीव कुमार, राजेश खन्ना, राज बब्बर, राज किरण, जया बच्चन, अरुणा ईरानी, अमिताभ बच्चन, डैनी, विजय अरोड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय, रजा मुराद समेत कई चेहरों को अपनी फिल्मों में मौका दिया.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बोल्ड फिल्मों के डायरेक्टर, प्रॉस्टिट्यूशन पर पहली मूवी बनाकर हुए थे मशहूर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments