Saturday, July 26, 2025
Homeदेशब्रिटेन के महाराजा से मिले पीएम मोदी, साथ लेकर गए एक खास...

ब्रिटेन के महाराजा से मिले पीएम मोदी, साथ लेकर गए एक खास उपहार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचे. वहां उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच व्यापार, सुरक्षा और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई. सबसे बड़ी खबर थी, भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर. यह डील ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन के लिए सबसे अहम मानी जा रही है. इसके तहत 99% भारतीय सामान ब्रिटेन में अब बिना टैक्स के जाएगा. ब्रिटिश व्हिस्की, कारें और हाईटेक प्रोडक्ट भारत में सस्ते मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘यह दिन हमारे संबंधों के लिए ऐतिहासिक है. किसानों, मछुआरों, युवाओं और छोटे उद्योगों को इससे फायदा होगा.’

बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा भी मुद्दा बनी. मोदी ने आतंकवाद और कट्टरपंथ पर कड़ा रुख लिया. उन्होंने विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया. ब्रिटेन ने सहयोग का आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा, ‘हम कभी चूकते हैं, पर सीधा बल्ला रखते हैं. अब वक्त है हाई-स्कोरिंग पार्टनरशिप का.’

किंग चार्ल्स तृतीय के साथ मुलाकात में मोदी ने उन्हें एक दुर्लभ पेड़ भेंट किया. यह था ‘सोनोमा डव ट्री’. यह पेड़ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का हिस्सा है. किंग चार्ल्स ने इसे सैंड्रिंगम एस्टेट में लगाने का वादा किया.

दोनों नेताओं ने मिलकर ‘विजन 2035’ पर सहमति जताई. यह रणनीतिक साझेदारी का नया रोडमैप होगा. हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और मिडिल ईस्ट पर भी विचार साझा किए गए. मोदी ने कहा, ‘अब विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की जरूरत है.’

PM Modi in UK LIVE: किंग चार्ल्स से मिले पीएम मोदी

शाही परिवार ने ट्वीट किया, ‘आज दोपहर, राजा ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इस दौरान, महामहिम को इस शरद ऋतु में लगाने के लिए एक पेड़ भेंट किया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है.’

PM Modi UK Visit LIVE: आज का दिन ऐतिहासिक है, बोले पीएम मोदी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस एक वर्ष में हमें तीसरी बार मिलने का मौका मिल रहा है. अपने आप में मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं. ब्रिटेन और भारत स्वाभाविक साझेदार हैं. आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है. हमारे दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और दोहरे योगदान समझौते (डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन) पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. यह अपने आप में भारत और ब्रिटेन की भावी पीढ़ियों के लिए एक बहुत ही मज़बूत मार्ग प्रशस्त करेगा. यह व्यापार और वाणिज्य में एक नया अध्याय जोड़ रहा है…’

PM Modi UK Visit LIVE: यूके संग किन-किन मुद्दों पर हुई बात?

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इंडो-पैसिफिक में शांति और स्थिरता, यूक्रेन में चल रहे संघर्ष और पश्चिम एशिया की स्थिति पर हम विचार साझा करते रहे हैं. सभी देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अनिवार्य है. आज के युग की मांग, विस्तारवाद नहीं, विकासवाद है.’

PM Modi LIVE: UK में आतंकवाद पर PM मोदी का प्रहार

भारत-ब्रिटेन FTA पर साइन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंक पर वार किया. पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए मोदी ने क‍हा कि ‘जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग करते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’

India UK FTA LIVE: दोनों देशों को होगा फायदा, बोले ब्रिटिश पीएम

भारत-ब्रिटेन द्वारा मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के अवसर पर, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, ‘यह एक ऐसा समझौता है जिससे दोनों देशों को भारी लाभ होगा, वेतन में वृद्धि होगी, जीवन स्तर में सुधार होगा और कामकाजी लोगों की जेब में अधिक पैसा आएगा. यह नौकरियों के लिए अच्छा है, यह व्यापार के लिए अच्छा है, टैरिफ कम करने और व्यापार को सस्ता, तेज और आसान बनाने के लिए अच्छा है.’

India-UK FTA LIVE: ब्रिटिश पीएम बोले – ये डील नौकरियों और आम लोगों के लिए फायदेमंद

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के लिए बड़ा लाभ लेकर आएगा. उन्होंने कहा – ‘ये डील मजदूरों की तनख्वाह बढ़ाएगी, जीवन स्तर सुधारेगी और कामकाजी लोगों की जेब में ज़्यादा पैसा डालेगी. ये नौकरियों और बिजनेस के लिए फायदेमंद है. इससे व्यापार सस्ता, तेज़ और आसान बनेगा.’ FTA के तहत कई उत्पादों पर टैरिफ खत्म किया गया है, जिससे भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार का रास्ता पहले से कहीं ज्यादा सुगम और लाभकारी बन जाएगा.

INDIA UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए हुआ

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) साइन हो गया है. थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूके के पीएम कीर स्टार्मर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

PM Modi UK Visit Live: मोदी के यूके दौरे पर कांग्रेस ने क्या मांग की?

FTA Deal LIVE: कांग्रेस ने भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर से पहले बृहस्पतिवार को कहा कि विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे लोगों को भारत वापस लाने के लिए ‘भगोड़ा प्रत्यर्पण समझौता’ की भी जरूरत है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कटाक्ष किया कि मोदी सरकार की ‘‘भगोड़ानॉमिक्स’’ के ये तीन बड़े सितारे अपनी घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं. भारत और ब्रिटेन बृहस्पतिवार को लंदन में एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा.

PM Modi UK Visit Live: ‘ब्रिटेन-भारत दृष्टिकोण-2035 का नया खाका होगा पेश’

PM Modi in UK Live: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने कहा कि प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर और उनके भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी गुरुवार को ब्रिटेन-भारत दृष्टिकोण-2035 का नया खाका पेश करेंगे. इसमें रक्षा, प्रौद्योगिकी एवं ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्पष्ट लक्ष्य तय किए जाएंगे. विदेश मंत्री लैमी ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) स्वाभाविक रूप से मोदी-स्टार्मर वार्ता का मुख्य मुद्दा होगा.

PM Modi UK Visit Live: खुद ब्रिटेन के पीएम करेंगे मोदी की मेजबानी

PM Narendra Modi Britain Visit: प्रधानमंत्री कीर स्टारमर आज ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. इस दौरान ऐतिहासिक ब्रिटेन-भारत व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होगा. इस समझौते से द्विपक्षीय व्यापार में हर साल 25.5 अरब पाउंड की वृद्धि होगी. इस समझौते से हजारों नौकरियां पैदा होंगी और दोनों अर्थव्यवस्थाओं में विकास को बढ़ावा मिलेगा. मतलब दोनों के लिए यह फायदे का सौदा होगा.

PM Modi UK Visit Live: भारत-यूके ट्रेड डील के बाद क्या-क्या सस्ता होगा?

FTA- India-UK Free Trade Deal Live: प्रधानमंत्री मोदी की आज की यूके यात्रा लाइव अपडेट: भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के बाद क्या सस्ता हो रहा है. इस समझौते से दोनों देशों के कई क्षेत्रों को लाभ होने की संभावना है, जिसकी यहां लिस्ट है.

-वस्त्र एवं परिधान
-रत्न, आभूषण एवं चमड़ा
-इंजीनियरिंग सामान एवं ऑटो कंपोनेंट
-आईटी एवं व्यावसायिक सेवाएँ
-फार्मास्युटिकल्स एवं चिकित्सा उपकरण
-खाद्य प्रसंस्करण, चाय, मसाले एवं समुद्री उत्पाद
-रसायन एवं विशिष्ट सामग्री
-हरित ऊर्जा एवं स्वच्छ प्रौद्योगिकी
-मादक पेय पदार्थ (यूके को लाभ)

PM Modi UK Visit Live: प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का पूरा बयान:

 PM Modi UK Visit Live: ‘भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है। यह यूके में हज़ारों नौकरियां पैदा करेगाव्यवसायों के लिए नए अवसर खोलेगा और देश के हर कोने में विकास को गति देगा- हमारी परिवर्तन योजना को साकार करेगा.

हम मेहनती ब्रिटिश नागरिकों की जेब में ज़्यादा पैसा पहुंचा रहे हैं और जीवन-यापन की लागत से जूझ रहे परिवारों की मदद कर रहे हैं. हम अर्थव्यवस्था को तेज़ी से बढ़ाने और पूरे यूके में जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए और भी आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

UK Modi Visit: भारत-ब्रिटेन FTA को स्टार्मर ने बताई जीत

UK Modi Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भारत के साथ होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को ‘ऐतिहासिक जीत’ बताते हुए कहा है कि यह समझौता रोजगार बढ़ाएगा, आर्थिक विकास को गति देगा और ब्रिटिश उपभोक्ताओं के लिए कीमतें घटाएगा. गुरुवार को चेकर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों नेता इस समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. इस मौके पर लगभग 6 अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात सौदों की भी घोषणा की गई है, जो भारत-ब्रिटेन आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देगा.

PM Modi UK Visit Live: ब्रिटेन और भारत ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे

PM Modi UK Visit Live: ब्रिटेन और भारत आज यानी गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसके तहत कपड़ा से लेकर व्हिस्की और कारों तक, सभी वस्तुओं पर शुल्क में कटौती और व्यवसायों के लिए बाज़ार में अधिक पहुंच सुनिश्चित करने का समझौता होगा.

PM Modi UK Visit LIVE: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का FTA पर बड़ा बयान

PM Modi UK Visit LIVE:  पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ ऐतिहासिक एफटीए यानी मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) पर समझौता नौकरियों और विकास के लिए एक ‘बड़ी जीत’ है, क्योंकि टैरिफ में कटौती से कपड़े, जूते और खाद्य उत्पादों की कीमतें सस्ती हो जाएंगी. इसका मतलब है कि इंग्लैंड में कपड़े-जूते और खाने के आइटम सस्ते हो जाएंगे.

India-UK Trade Deal: पीएम मोदी का आज का शेड्यूल

PM Modi in Britain: आज प्रधानमंत्री मोदी का यूके में यात्रा कार्यक्रम

1330 – 1630 IST – पीएम मोदी और कीर स्टार्मर के बीत द्विपक्षीय बैठकें और प्रेस वक्तव्य

1830 IST – विदेश सचिव की प्रेस ब्रीफिंग होगी.

2100 IST – यूके के सम्राट चार्ल्स तृतीय से पीएम मोदी की मुलाकात

2330 IST – पीएम मोदी मालदीव के लिए प्रस्थान करेंगे.

PM Modi UK Visit Live: PM मोदी के स्वागत में कैसे उमड़े प्रवासी

PM Narendra Modi News LIVE: पीएम मोदी जब लंदन पहुंचे तो प्रवासी भारतीयों का हुजूम उनके स्वागत में उमड़ पड़ा. मोदी-मोदी के नारे से पूरा माहौल मोदीमय हो गया. भारतीय वेशभूषा में औरतें और बच्चे मौजूद दिखे. पीएम मोदी से मिलने की चमक उनके चेहर पर साफ दिख रही थी. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सभी ने पीएम मोदी को बधाई भी दी. तस्वीर में आप समझ सकते हैं कि कितना उल्लास है.

PM Modi UK Visit Live News: FTA से भारतीय उपभोक्ताओं को क्या-क्या फायदे?

PM Narendra Modi in Britain: एफटीए यानी फ्री ट्रेड डील से भारतीय उपभोक्ताओं को फायदा होगा. भारत और यूके के बीच ट्रेड डील समझौते के बाद भारतीय उपभोक्ताओं को ब्रिटिश प्रोडक्ट्स पहले से सस्ते कीमतों में मिलेंगे. ब्रिटिश सॉफ्ट ड्रिंक, स्कॉच व्हिस्की, कारों की कीमत, कॉस्मेटिक्स और मेडिकल उपकरण की कीमतें कम होंगी क्योंकि ब्रिटेन से आनेवाले इन सामानों पर भारत शुल्क हटाएगा.

PM Modi UK Visit LIVE News: PM मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

PM Modi UK Visit LIVE News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लंदन पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने अपने हाथों में तिरंगा थाम रखा था और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. पीएम मोदी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ तस्वीरें साझा कर लिखा, ‘ब्रिटेन में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं अभिभूत हूं. भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून सचमुच उत्साहवर्धक है.’ प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के सदस्यों ने स्वागत और अभिवादन किया.

PM Modi UK Visit Live: आज ब्रिटेन में पीएम मोदी क्या-क्या करेंगे.

PM Modi in Britain Live News: पीएम मोदी आज यानी बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के अपने समकक्ष केअर स्टार्मर के साथ व्यापक वार्ता करेंगे. इसमें दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को नई गति प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है. स्टार्मर, चेकर्स में वार्ता के लिए मोदी की मेजबानी करने वाले हैं. चेकर्स ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है, जो लंदन से 50 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments