Monday, November 3, 2025
Homeलाइफस्टाइलब्रेन डेड डोनर के पैर टेंडन का सफल प्रत्यारोपण, AIIMS गोरखपुर ने...

ब्रेन डेड डोनर के पैर टेंडन का सफल प्रत्यारोपण, AIIMS गोरखपुर ने रचा इतिहास


गोरखपुर AIIMS ने ब्रेन डेड व्यक्ति के Achilles Tendon (पैर में पाई जाने वाली एक तरह की मांसपेशी) का एक महिला में सफल ट्रांसप्लांट करने में सफलता हासिल की है. यह पहली बार है जब एक ऐसे मरीज की सर्जरी की गई, जिसमें ब्रेन डेड डोनर से मिली मांसपेशी (Achilles tendon) को प्रत्यारोपित किया गया है. 

दरअसल, गोरखपुर के गौरी बाजार की रहने वाली 40 साल की महिला को कई सालों से दोनों पैरों की पिंडलियों में सूजन और दर्द की समस्या थी. जांच में पता चला कि टेंडन में एक तरह का ट्यूमर हो गया है. ट्यूमर को निकालने के लिए पहले ऑपरेशन में बाएं पैर का टेंडन पूरी तरह हटाना पड़ा, जिससे मरीज ठीक से चल भी नहीं पा रही थी.

ब्रेन डेड व्यक्ति की मांसपेशियों का हुआ ट्रांसप्लांट

महिला की तकलीफ बढ़ने पर गोरखपुर एम्स के डॉक्टरों ने महिला की सर्जरी करने की ठानी. इसके बाद एम्स के डॉक्टरों ने मरीज के लिए ब्रेन डेड डोनर से प्राप्त Achilles tendon को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया. जानकारी के मुताबिक, यह मांसपेशी मुंबई के नोवो टिशू बैंक से लाई गई थी और इस तरह से तैयार की गई थी कि मरीज को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता दबाने वाली दवाइयाँ (Immunosuppressants) देने की जरूरत नहीं पड़ी.

छह महीने में चलने लगेगी महिला

डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी सफल होने के बाद महिला के शरीर में यह मांसपेशी धीरे-धीरे जुड़ जाएगी. लगभग 3 महीने में मरीज आंशिक रूप से चलने भी लगेगी और छह महीने में उसके पूरे ठीक होने की उम्मीद है. डॉक्टरों की टीम में डॉ. विवेक कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. दिलीप, डॉ. प्रियंका द्विवेदी और डॉ. अभिषेक भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: महिला की सांस की नली में फंस गया काजू, AIIMS के चिकित्सकों ने ऐसे बचाई जान

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments