Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानभक्त ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप: मनोकामना...

भक्त ने सांवलिया सेठ को चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप: मनोकामना पूरी होने पर सांवरा को किया भेंट, छप्पन भोग भी धराया – Chittorgarh News



चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला निवासी समाजसेवी और व्यवसायी मांगीलाल जारोली ने अपनी बड़ी मनोकामना पूरी होने पर सांवलिया सेठ के दरबार में अनोखी भेंट चढ़ाई। उन्होंने ठाकुरजी को छप्पन भोग के साथ चांदी से बना पेट्रोल पंप भेंट किया। यह भेंट देखकर मंदिर परिसर म

.

मांगीलाल जारोली ने बताया कि उनके बेटे कुशल कुमार और सुशील कुमार ने वर्ष 2024 में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन किया था। लेकिन कई अड़चनों और परेशानियों के कारण वह अनुमति नहीं मिल पा रही थी। लगातार प्रयासों के बावजूद जब कोई रास्ता नहीं निकला, तो मांगीलाल ने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर प्रार्थना की और वचन दिया कि अगर उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह ठाकुरजी को छप्पन भोग और चांदी से बनी पेट्रोल पंप की प्रतिकृति भेंट करेंगे।

ठाकुरजी की कृपा से कुछ ही महीनों बाद उनका सपना साकार हुआ। बड़ीसादड़ी क्षेत्र में ‘सांवरिया फिलिंग स्टेशन’ के नाम से 6 जनवरी 2025 को पेट्रोल पंप का विधिवत शुभारंभ कर दिया गया। यह पंप मांगीलाल जारोली के पुत्रों द्वारा संचालित किया जा रहा है। कुशल कुमार ने बताया कि उनके पिता ने इस पेट्रोल पंप का सपना साल 1958 में देखा था, लेकिन यह सपना अब जाकर 2025 में पूरा हुआ।

अपनी मनोकामना पूरी होने पर जारोली परिवार ने खास आयोजन किया। वे आवरी माता रोड स्थित एक निजी होटल से छप्पन भोग और चांदी से बनी पेट्रोल पंप की छवि लेकर डीजे के साथ नाचते-गाते नगर भ्रमण करते हुए सांवलिया सेठ मंदिर पहुंचे। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। जैसे ही वे मंदिर परिसर पहुंचे, पूरा पंडाल ‘सांवलिया सेठ की जय’ के जयकारों से गूंज उठा।

जारोली परिवार ने ठाकुरजी को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित किया और फिर चांदी से बनी पेट्रोल पंप की प्रतिमा भी समर्पित की। ओसारा पुजारी ने मंच पर आकर जारोली परिवार का सम्मान करते हुए उन्हें उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। भक्त की ओर से भेंट की गई चांदी की पेट्रोल पंप छवि का वजन नहीं बताया गया, लेकिन उसकी चमक और सुंदरता सभी को आकर्षित कर रही थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments