Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीभगवे कलर का iPhone 17 Pro Max क्यों हो रहा गुलाबी? एप्पल...

भगवे कलर का iPhone 17 Pro Max क्यों हो रहा गुलाबी? एप्पल सपोर्ट ने बताया क्या करें


Image Source : INDIA TV
आईफोन 17 प्रो मैक्स

iPhone 17 Pro Max जबसे लॉन्च हुआ है, तब से ही ये लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और इसका रंग भी चर्चा का विषय बना था। ऑरेंज कलर का iPhone 17 Pro Max लॉन्च के बाद जैसे ही सामने आया तो किसी ने इसे भगवा रंग का कहा, वहीं किसी ने इसे गेरुआ रंग का बताया। हालांकि अब इसका एक नया रंग सामने आ रहा है और ये कोई और नहीं,गुलाबी रंग है। तो क्या एप्पल ने ऑरेंज कलर के बाद अब गुलाबी रंग में iPhone 17 Pro Max को बाजार में उतार दिया है? जानिए क्यों उठ रही है ये चर्चा और क्या है ये सारा मामला?

कहां दिख रहे थे गुलाबी iPhone 17 Pro Max? 

दरअसल रैडिट पर एक यूजर ने अपने iPhone 17 Pro Max कॉस्मिक की तस्वीर पोस्ट की और उसमें फोन का कुछ हिस्सा गुलाबी नजर आ रहा था, यानी ये आईफोन मेटलिक शेड और रोजी पिंक शेड में नजर आ रहा था। जैसे ही ये तस्वीर सामने आई, इंटरनेट पर इसे लेकर बहस होने लगी और कई नेटिजन्स ने इसे फेक बताया तो कई इस फोन के नए रंग को लेकर बेहद खुश नजर आए।जल्द ही ऐसा ही गुलाबी रंग के आईफोन का क्लेम करने वाली कई और पोस्ट टिकटॉक पर भी सामने आने लगीं।  

iPhone 17 Pro Max

Image Source : REDDIT/DAKATTACK316

आईफोन 17 प्रो मैक्स

क्यों गुलाबी हो रहे थे iPhone 17 Pro Max?

इसकी असली वजह जब सामने आई तो सब हैरान रह गए।पिंक कलर का फोन एप्पल का कोई नया कलर नहीं है बल्कि लोगों का अपने आईफोन को साफ करने के तरीके की वजह से बना है। एप्पल पर फोकस्ड टेक साइट ने बताया कि आईफोन 17 प्रो की चेसिस का निर्माण एनोडाइज्ड एल्युमिनियम से बना है और इससे आर्टिफिशियल ऑक्साइड लेयर और कलर के साथ बदलाव होने की संभावना होती है। जब ऑक्साइड लेयर का संपर्क पैरॉक्साइड बेस्ड क्लीनर से होता है तो ये मेटल के नीचे की सॉल्वेंट के साथ रिएक्शन करता है। यही वजह है कि कई लोगों ने जब ऐसे क्लीनर से फोन साफ किए तो उनके फोन के ग्लास बैक्ड पैनल ऑरेंज बने रहे जबकि मैटलिक पैनल गुलाबी नजर आ रहे हैं। 

जानिए एप्पल सपोर्ट ने क्या बताया है?

एप्पल सपोर्ट ने कहा है कि आईफोन को साफ करने के लिए या तो 70 परसेंट आइसोप्रोपेल अल्कोहेल वाइप यूज करें, 70 परसेंट इथाइल अल्कोहल वाइप या क्लोरेक्स डिसइंफक्टिंग वाइप्स को इस्तेमाल करें। आप अपने फोन की बाहरी सतह को बहुत धीरे से साफ करें। जिन उत्पादों में ब्लीच या हाइड्रोजन पैरॉक्साइड होता है उनका यूज ना करें। किसी भी खुली जगह पर नमी आने से बचाएं और अपने आईफोन को किसी क्लीनिंग एजेंट में ना डुबाएं। साफ करने के बाद किसी साफ-सूखे कपड़े से इसे पोछें।

यह भी पढ़ें

Apple ने ऐप स्टोर से हटाए ये दो पॉपुलर डेटिंग ऐप्स, यूजर डेटा प्राइवेसी बनी वजह





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments