भागलपुर में जेठ ने छोटे भाई की पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जमीन विवाद में लाठी-डंडे से मारा। गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया। है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। घटना पीरपैंती थाना क्षेत्र के रामनगर गोविंदपुर गांव की है।
.
पीड़िता की पहचान निर्मल यादव की पत्नी नीतू देवी के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले कई साल से जेठ विजय यादव के साथ चार कट्टा खेतीहर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंच गए। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। खेत में दौड़ा-दौड़ाकर मुझे पीटा। चीखने-चिल्लाने पर भी किसी ने मेरी मदद नहीं की। परिवार के सदस्यों ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
जमीन विवाद में डंडे से महिला की पिटाई।
पुलिस से कार्रवाई की मांग
नीतू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विजय यादव इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण यह भयावह स्थिति उत्पन्न हुई। आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस संबंध में पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

