Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशभाजपा नेता के CSC सेंटर पर छापा: मिलिट्री इंटेलिजेंस, SOG और...

भाजपा नेता के CSC सेंटर पर छापा: मिलिट्री इंटेलिजेंस, SOG और सीबीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आधार-मार्कशीट का जखीरा बरामद – Bareilly News


यही वो भाजपा नेता है जो फरार है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशे दे रही है।

बरेली के सीबीगंज इलाके में भाजपा नेता के जन सेवा केंद्र (CSC) पर फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। मिलिट्री इंटेलिजेंस (लखनऊ-बरेली यूनिट), एसओजी और सीबीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सेंटर पर छापा मारकर भारी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमे

.

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार के साथ भाजपा नेता

सूचना मिलते ही टीम हुई एक्टिव, हुआ एक्शन

मिलिट्री इंटेलिजेंस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में एक CSC सेंटर से फर्जी दस्तावेज बनाए जा रहे हैं। जांच में सामने आया कि भाजपा नेता मुकेश देवल, अपने ही घर के नीचे जन सेवा केंद्र और लोकवाणी केंद्र के नाम से दुकान चला रहा था। यहीं से फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बोर्ड की मार्कशीटें तैयार की जाती थीं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के साथ भाजपा नेता

क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य के साथ भाजपा नेता

जांच टीम को मिला दस्तावेजों का अड्डा

छापेमारी के दौरान दुकान से दो लैपटॉप (एक सोनी और एक डेल कंपनी का), दो ईप्सन प्रिंटर (मॉडल नंबर L3110 और 380L), एक कोजेंट कंपनी का आई स्कैनर, एक लॉजिटेक वेब कैमरा, एक थम्ब स्कैनर, एक फिंगर प्रिंट मशीन (COGENT SYSTEMS), छह रबर स्टांप (मोहर), दो एलआरआई शील्ड (एक पर LRI Tech और दूसरी पर MANTRA लिखा हुआ), एचपी कंपनी के दो माउस, 27 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की एक फर्जी आईडी कॉपी बरामद हुई।

फरार भाजपा नेता

फरार भाजपा नेता

फरार है आरोपी, मुकदमा दर्ज

कार्रवाई के दौरान भाजपा नेता मुकेश देवल मौके से फरार हो गया। थाना सीबीगंज में उसके खिलाफ केस BNS की धारा 317(4), 338, 336(3), 340(2) व आधार कार्ड अधिनियम की धारा 36 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

संयुक्त कार्रवाई में कौन-कौन शामिल था?

इस कार्रवाई में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ-बरेली यूनिट की टीम, एसओजी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा अपनी टीम के साथ, थाना सीबीगंज के निरीक्षक (अपराध) सुभाष कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह और उप निरीक्षक निखिल कुमार, कांस्टेबल इमरान और मान सिंह शामिल थे। सभी ने मिलकर इस फर्जीवाड़े के ठिकाने को बेनकाब करने में अहम भूमिका निभाई।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments