Monday, November 3, 2025
Homeलाइफस्टाइलभारत का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां राहु देव की मूर्ति पर...

भारत का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जहां राहु देव की मूर्ति पर दूध चढ़ाकर केतु ग्रह के दुष्प्रभावों


Miraculous Temple in India: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक कुंडली के नौ ग्रहों में दो ग्रह राहु और केतु को छाया ग्रह माना गया है. अगर कुंडली में राहु और केतु खराब स्थिति में हों तो यह जातक के जीवन को परेशानियों से भर देते हैं. वैसे आपको बता दें कि कलयुग में इन दोनों ग्रहों का सबसे ज्यादा प्रभाव माना जाता है.

इसके पीछे की वजह यह है कि वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, केतु आध्यात्मिक जीवन, दुष्कर्म, दंड, छिपे हुए शत्रु, खतरे और गुप्त विद्या को नियंत्रित करता है. इसके साथ ही यह गहरी सोच, ज्ञान की आकांक्षा, बदलती घटनाओं, आध्यात्मिक विकास, धोखाधड़ी और मानसिक रोग से भी जुड़ा हुआ है.

इसके साथ ही केतु को जातक के पिछले जन्म के कर्म का संकेतक भी माना जाता है और यह आपके वर्तमान जीवन की स्थितियों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करता है केतु

ऐसे में केतु का कुंडली में अच्छा होना जातक की इच्छा पूर्ति, पेशेवर सफलता प्राप्त करने और समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद करता है. इसके साथ ही बता दें कि केतु को ज्ञान का कारक, बुद्धि प्रदाता भी माना जाता है.

हिंदू ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का शुभ केतु परिवार में समृद्धि लाता है. वह जातक को अच्छा स्वास्थ्य और धन प्रदान करता है. केतु तीन नक्षत्रों का स्वामी है, जो अश्विनी, मघा और मूल हैं.

केतु ग्रह के स्वामी भगवान गणेश और अधिपति भगवान भैरव हैं. भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं और केतु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए उनकी पूजा की जाती है.

केतु रहस्य, तंत्र, और आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक केतु का मुख्य दिन मंगलवार माना जाता है. इसलिए केतु के प्रभाव मंगल के समान हैं.

केतु की पूजा करने से नकारात्मक प्रभाव समाप्त

ऐसे में दक्षिण भारत में एक मंदिर है जहां केतु की पूजा की जाती है और जो जातक वहां जाकर पूजा में शामिल होता है. उसकी कुंडली से केतु के नकारात्मक प्रभाव समाप्त होते हैं और उसे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.

ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर तमिलनाडु के कीझापेरुमपल्लम गांव में स्थित हैं जिसे नागनाथस्वामी मंदिर या केति स्थल के नाम से भी जाना जाता है. कावेरी नदी के तट पर बसा यह मंदिर केतु देव को समर्पित है और इस मंदिर के मुख्य देव भगवान शिव है.

यहां केतु को सांप के सिर और असुर के शरीर के साथ स्थापित किया गया है. इस स्थान को वनगिरी भी कहा जाता है और यह दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्ध केतु मंदिरों में से एक है.

केतु मंदिर कहा पर है?

नागनाथस्वामी मंदिर का निर्माण चोल राजाओं ने करवाया था. इस केतु मंदिर में, भगवान केतु उत्तर प्रहरम में पश्चिम की ओर मुख करके खड़े हैं. भगवान केतु दिव्य शरीर, पांच सिर वाले सांप के सिर और भगवान शिव की पूजा करते हुए हाथ जोड़कर दिखाई देते हैं. यह एक महत्वपूर्ण मंदिर है जहां भक्तों को उनकी कुंडली में केतु दोष के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है.

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि केतु देव के इस मंदिर में राहु देव के ऊपर दूध चढ़ाया जाता है और केतु दोष से पीड़ित व्यक्ति द्वारा चढ़ाया गया दूध नीला हो जाता है.

हालांकि यह कैसे होता है यह अभी तक रहस्य है. पौराणिक कथा के मुताबिक ऋषि के श्राप से मुक्ति पाने के लिए केतु ने इसी मंदिर में भगवान शिव की अराधना की थी और तब शिवरात्रि के दिन भगवान शिव ने यहां केतु को दर्शन दिए थे.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments