Saturday, July 19, 2025
Homeखेलभारत की पूरी हो गई प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी पर था डाउट,...

भारत की पूरी हो गई प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी पर था डाउट, जानिए इंग्लैंड के खिलाफ 11 बल्लेबाज


India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में पांच विकेट हॉल पूरा किया. लॉर्ड्स टेस्ट में जब भारत की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, तब एक खिलाड़ी के मैदान पर उतरने पर डाउट था, लेकिन शुभमन गिल के आउट होते ही वो डाउट क्लीयर हो गया.

भारत का ये खिलाड़ी चोटिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत मैदान पर आए. पंत के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, क्योंकि भारत का ये विकेटकीपर बल्लेबाज उंगली में चोट के चलते मैच से बाहर चला गया था. दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत के हाथ में विकेट कीपिंग करते वक्त उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते ध्रुव जुरेल को मैदान पर उतरना पड़ा. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव ही कीपिंग करते रहे.

ICC का नियम

भारत-इंग्लैंड के बीच जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ, तब भी पंत की जगह जुरेल ही मैदान में उतरे. ऐसे में पंत के बल्लेबाजी करने पर संशय बना हुआ था, क्योंकि आईसीसी के नियमों के मुताबिक, पंत के उंगली में लगने पर रिप्लेसमेंट में विकेटकीपर तो मिल सकता है, लेकिन अगर बल्लेबाजी में रिप्लेसमेंट चाहिए तो उसके लिए बल्लेबाज के सिर में लगी होनी चाहिए. खिलाड़ी के हाथ में लगी चोट पर बैटर रिप्लेस नहीं हो सकता है, ऐसे में टीम इंडिया को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ता.

लॉर्ड्स में उतरा ये धाकड़ बल्लेबाज

भारत की प्लेइंग इलेवन पूरी करने के लिए ऋषभ पंत का मैदान में उतरना जरूरी था. जब शुभमन गिल के आउट होने के बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे, तब सबी अटकलें समाप्त हो गईं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पंत 33 गेंदों में 19 रन पर और केएल राहुल 113 गेंदों में 53 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें

IND VS ENG: अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल, लॉर्ड्स में जमकर हुई गहमागहमी; ICC सुना सकता है कड़ी सजा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments