Monday, November 3, 2025
Homeखेलभारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका? स्टार खिलाड़ी ने...

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले इंग्लैंड को झटका? स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेकर चौंकाया


India Squad For England: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा बहुत जल्द शुरू होने वाला है. उससे पहले ही इंग्लैंड के एक स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है. दरअसल 20 जून से भारत और इंग्लैंड की पुरुष टीमों की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. वहीं 28 जून से दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज भी खेली जानी हैं. उससे पहले इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेसटोन ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है.

सोफी एक्लेसटोन ने डोमेस्टिक क्रिकेट से ब्रेक लिया है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज से नाम वापस लिया है. दरअसल उन्होंने हल्की चोट आने के बाद यह ब्रेक लेने का निर्णय लिया है और उनके ब्रेक लेने की वजह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए फिट होना ही है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि करके बताया है कि सोफी एक्लेसटोन ने खुद को भारत के खिलाफ सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रखा है.

शार्लेट एडवर्ड्स को हाल ही में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच चुना गया था. एडवर्ड्स ने एक्लेसटोन द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन किया है. एडवर्ड्स ने कहा, “सोफी पिछले एक सप्ताह से चोट से जूझ रही हैं, लेकिन ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वो खुद के अच्छे स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से छोटा सा ब्रेक लेना चाहती थीं.”

भारतीय टीम का इंग्लैंड टूर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 28 जून से शुरू होगा. 28 जून-12 जुलाई के बीच पांच टी20 मैच खेले जाएंगे, वहीं 16 जुलाई-22 जुलाई के बीच 3 ODI मैच खेले जाएंगे. सोफी एक्लेसटोन की बात करें तो उन्होंने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 177 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 297 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें:

विराट के बाद ये 3 खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया के ‘पोस्टर बॉय’, कोहली को पछाड़ सकते हैं ये धुरंधर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments