Friday, July 25, 2025
Homeविदेशभारत के साथ बातचीत को तैयार PAK पीएम: दो महीने पहले...

भारत के साथ बातचीत को तैयार PAK पीएम: दो महीने पहले भी बातचीत का प्रस्ताव दिया था; भारत कह चुका- सिर्फ PoK पर बात करेंगे


इस्लामाबाद30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शरीफ ने कहा कि वो भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों पर सार्थक बातचीत के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को एक बार फिर कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी विवादित मुद्दों पर “सार्थक बातचीत” के लिए तैयार है।

उन्होंने यह बयान इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट के साथ बातचीत में दिया। शरीफ ने भारत-पाक तनाव कम करने में मदद करने के लिए ब्रिटेन की सराहना की।

हालांकि, भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बात करेगा।

शहबाज शरीफ ने 23 जुलाई को इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट से मुलाकात की।

शहबाज शरीफ ने 23 जुलाई को इस्लामाबाद में ब्रिटिश हाई कमिश्नर जेन मैरियट से मुलाकात की।

ईरान दौरे पर भी भारत से बातचीत का प्रस्ताव दिया था

यह पहली बार नहीं है जब शरीफ ने भारत के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है। इससे पहले मई में शरीफ ने ईरान दौरे पर भी कहा था कि पाकिस्तान शांति चाहता है और इसके लिए भारत से बातचीत को तैयार है।

उन्होंने कहा था कि हम कश्मीर समेत अपने सभी मुद्दों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के प्रस्ताव के मुताबिक हल करेंगे।

हम अपने पड़ोसी के साथ सिंधु नदी से जुड़े मुद्दों पर शांति से बात करने के लिए तैयार हैं। हम व्यापार को बढ़ावा देने और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भी बात करने को तैयार हैं, बशर्ते वे (भारत) गंभीर हों।

पाकिस्तान-ब्रिटेन संबंधों पर चर्चा की

शरीफ और मैरियट ने दक्षिण एशिया और मिडिल ईस्ट के हालात और पाकिस्तान-ब्रिटेन संबंधों पर चर्चा की। शरीफ ब्रिटेन के उस फैसले का स्वागत किया, जिसमें पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की उड़ानों को फिर से इंग्लैंड शुरू करने की इजाजत दी गई।

शरीफ ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स थर्ड और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के लिए शुभकामनाएं दीं और साल के आखिर में ब्रिटिश लीडरशिप से मुलाकात की उम्मीद जताई।

इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट को परमिशन देने के लिए शरीफ ने जेन मैरियट को शुक्रिया कहा।

इंग्लैंड के लिए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट को परमिशन देने के लिए शरीफ ने जेन मैरियट को शुक्रिया कहा।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने की थी जवाबी कार्रवाई

भारत ने 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस दौरान सेना ने 100 आतंकी मारे गए थे।

इसके बाद पाकिस्तान ने भी भारत ने कई जगहों पर हमले किए थे। यह पूरा संघर्ष 4 दिन चला था, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दोनों देशों में सीजफायर की जानकारी दी थी।

—————————

यह खबर भी पढ़ें…

PAK की पूर्व महिला मंत्री ने आतंकी को आम-आदमी बताया:पत्रकार ने ID नंबर से झूठ एक्सपोज किया; अमेरिका ने ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कर रखा है

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने बुधवार को लाइव इंटरव्यू में आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को आम आदमी बताया। इसके बाद पत्रकार ने रऊफ का ID नंबर बताकर हिना खार का झूठ एक्सपोज कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments