वॉबेल
देसी कंपनी Wobble ने घोषणा की है कि ये स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रही है और अगले महीने यानी नवंबर में इसकी शुरुआत होगी। कंज्यूमर टेक ब्रांड के पहले स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में अगले महीने होने वाली है। Indkal Technologies का बेंगलुरु बेस्ड इन-हाउस ब्रांड Wobble इस समय भारत में डिस्प्ले और स्मार्ट टीवी की विस्तृत रेंज भारत में पेश करता है और अब ये स्मार्टफोन बाजार में कदम जमाने जा रहा है।
Wobble का स्मार्टफोन कब होगा भारत में लॉन्च
Wobble का स्मार्टफोन दिल्ली में 19 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है और आज मंगलवार को कंपनी ने इसका ऐलान किया है। अभी कंपनी के स्मार्टफोन का नाम और इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन इस फोन की एक टीजर इमेज सामने आई है जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि ये फोन स्लिम फोन होने वाला है। फोन का साइड व्यू बताता है कि इसकी मोटाई ज्यादा नहीं होगी और ये पतला फोन होगा और इसके बैक में प्रॉमिनेंट कैमरा मॉड्यूल होगा। ये स्लिम प्रोफाइल वाला फ्लैट फ्रेम फोन होगा। इस फोन की टीजर इमेज में पावर और वॉल्यूम बटन दिखाई दे रहे हैं जो फ्रेम के साथ अलाइन होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मेड इन इंडिया होगा Wobble का स्मार्टफोन
ये फोन मेड इन इंडिया स्मार्टफोन होगा और मेड फॉर वर्ल्ड डिवाइस होगा। 19 नवंबर को वर्ल्ड डेब्यू के साथ ही ये कई देशों में लॉन्च के लिए तैयार होगा। 2025-26 में इसको बिक्री के लिए तैयार किया जा रहा है और भारत में इसका ग्रैंड लॉन्च होगा। हालांकि इस फोन के आने की खबरें सबसे पहले सितंबर में सामने आईं थीं और इसके बारे में कुछ डिटेल्स भी सामने आने की बाते कही गई थीं. जैसे कि बताया गया था कि ये फोन 8 जीबी रैम और एंड्राइड 15 पर रन करेगा. हालांकि कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है और इसके बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इस फोन की कीमत कितनी होगी ये भी अभी सामने नहीं आया है और कंपनी की ओर से भी इसको लेकर कोई हिंट नहीं दिया गया है।
Wobble के बारे में जानें
Wobble एक स्वदेशी कंपनी है जो देश में सबसे बड़े टेलीविजन बनाने के लिए जानी जाती है और अब ये स्मार्टफोन के बाजार में भी उतर रही है।
यह भी पढ़ें
Jio की बादशाहत कायम, सितंबर में नए ग्राहक जोड़ने में टॉप पर; BSNL ने Airtel को पछाड़ा

