भारत-नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के एक बड़े प्रयास को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन ने विफल कर दिया है। सुपौल जिले के कुनौली थाना क्षेत्र में तैनात जवानों ने एक युवक को 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर नेपाल से भारत लाने की कोशिश करते हुए पक
.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सीमा चौकी कुनौली के अंतर्गत सीमा स्तंभ संख्या 223 के पास चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान हुई। जहां एसएसबी जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखते ही सतर्कता बरती और युवक को युवती के साथ रोक लिया।
लड़की को नेपाल ले जाने के फिराक में था
45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान जाल मोहम्मद के रूप में हुई, जो नेपाल के जिला सप्तरी अंतर्गत ग्राम कनकट्टा इनरवा का निवासी है। वह युवती को उसके परिजनों को बताए बिना भारत लाने का प्रयास कर रहा था। प्राथमिक जांच में मामला मानव तस्करी से जुड़ा संदिग्ध पाए जाने पर एसएसबी ने तत्काल कार्रवाई की।
पकड़े गए युवक और युवती दोनों को आगे की जांच के लिए नेपाल पुलिस की एपीएफ मलनिया को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक अनुराग सहित अन्य जवान मौजूद थे। सीमा सुरक्षा बल सीमा क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करता है।

