नौकरी के अवसर अब छोटे शहरों में ज्यादा
भारत की आबादी आज दुनिया की सबसे बड़ी आबादी है, और ऐसे में देश के अंदर रोजगार के अवसर बहुत ही सीमित दिख रहे हैं। जहां लोगों को रोजगार के लिए बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता था। वहीं अब LinkedIn की नई रिपोर्ट से पता चला है कि भारत में महानगरीय शहरों से भी ज्यादा रोजगार के अवसर गैर-महानगरीय शहरों में तेजी से बढ़ रहे हैं। मंगलवार को जारी प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन की ‘सिटीज ऑन द राइज’ रिपोर्ट के अनुसार, विशाखापट्टनम, रांची, विजयवाड़ा, नासिक और रायपुर जैसे टियर-2 और टियर-3 जैसे शहर तेजी से उभरते हुए प्रोफेशनल हब बन रहे हैं, जहां लोगों के लिए करियर के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
रिपोर्ट में राजकोट, आगरा, मदुरै, वडोदरा और जोधपुर जैसे शहरों को उभरते हुए डेवलपमेंट सेंटर्स के रूप में रेखांकित किया गया है। ये शहर उन नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए अब आकर्षण के केंद्र बन चुके हैं जो नए उद्योगों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और अपने करियर को स्थानीय स्तर पर बढ़ाना चाहते हैं या फिर वे ट्रांसफर की तलाश में हैं।
नौकरी के अवसर अब छोटे शहरों में ज्यादा (सांकेतिक तस्वीर)
केंद्र और राज्य सरकारों का योगदान
रिपोर्ट में इन उभरते शहरों की सफलता का श्रेय केंद्र और राज्य सरकारों की स्थानीय विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियों को दिया गया है। लिंक्डइन की करियर विशेषज्ञ और भारत की सीनियर मैनेजिंग एडिटर निरजीता बनर्जी ने कहा, “टियर-2 और टियर-3 शहर अब भारत के आर्थिक बदलाव के सेंटर्स बन चुके हैं। ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (GCC) में निवेश, स्थानीय एमएसएमई (MSME) क्षेत्र का उछाल और सरकार का ‘विकसित भारत’ का विजन मिलकर छोटे शहरों को करियर हब में बदल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “इसका मतलब है कि अब कई भारतीयों के लिए सार्थक करियर प्रगति के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। ये 10 उभरते शहर उद्योगों, कार्यक्षेत्रों और भूमिकाओं में नए अवसर प्रदान कर रहे हैं।”
प्रौद्योगिकी, फार्मा और वित्त क्षेत्र की भूमिका
रिपोर्ट में प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स और वित्तीय कंपनियों के टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया गया है। डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस युग में, तकनीकी कंपनियां इन शहरों में अपनी इकाइयां स्थापित कर रही हैं, जिससे लोकल टैलेंट की मांग बढ़ रही है। विशाखापट्टनम और वडोदरा में हेल्थकेयर और फार्मा कंपनियां नए अवसर पैदा कर रही हैं, जबकि रायपुर, आगरा और जोधपुर में प्रमुख बैंक वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में तेजी ला रहे हैं।
नौकरी के अवसर अब छोटे शहरों में ज्यादा (सांकेतिक तस्वीर)
कौन से क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा अवसर?
रिपोर्ट के अनुसार, नासिक, रायपुर, राजकोट, आगरा, वडोदरा और जोधपुर जैसे छह शहरों में बिजनेस डेवलपमेंट में सबसे ज्यादा नौकरियां दे रही हैं। वहीं, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा और मदुरै में इंजीनियरिंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां उभर रही हैं। इसके अलावा, सेल्स, ऑपरेशंस और शिक्षा जैसे कार्यक्षेत्र भी इन शहरों में पेशेवरों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
ICF में अपरेंटिस भर्ती, 1000 से ज्यादा वैकेंसी; अधिकतम किस आयु के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
NCERT में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें अप्लाई करने की एलिजिबलिटी