Last Updated:
India UK FTA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 जुलाई 2025 को इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे पर हैं. मोदी और ब्रिटेन के पीएम केर स्टार्मर दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (India – Uk Free Trade Agreement) पर द…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पीएम मोदी आज भारत-यूके FTA पर साइन करेंगे
- FTA से भारत को यूके के बड़े बाजार में पहुंच मिलेगी
- समझौते से व्यापार, निवेश और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा
यह डील दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों को मजबूत करेगी और व्यापार, निवेश, रोजगार और नवाचार को बढ़ावा देगी. भारत और यूके के बीच अभी सालाना करीब 55 अरब डॉलर का व्यापार होता है, और इस समझौते से 2030 तक इसे दोगुना करने का लक्ष्य है. आइए इस डील के अहम पहलुओं को समझते हैं.
FTA डील साइन होने से पहले ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी ने बताया कि दोनों देशों के लिए ये एक नई और महत्वाकांक्षी योजना, यूके-इंडिया विजन 2035, पर भी सहमति बनाएंगे. यह योजना अगले दस सालों में भारत और यूके के रिश्तों को और मजबूत करेगी. यह समझौता दोनों देशों के बीच ट्रेड, रक्षा, तकनीक और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाएगा, जिससे नौकरियां पैदा होंगी और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं और मजबूत होंगी.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा, ‘भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) ब्रिटेन के लिए एक बड़ी कामयाबी है. यह समझौता यूके में हजारों नई नौकरियां लाएगा, व्यवसायों के लिए नए रास्ते खोलेगा और देश के हर हिस्से में तरक्की को बढ़ावा देगा. यह हमारी बदलाव की योजना को हकीकत में बदलेगा. हम मेहनती ब्रिटिश नागरिकों की जेब में ज्यादा पैसे डाल रहे हैं और उन परिवारों की मदद कर रहे हैं जो बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं. हम अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने और पूरे यूके में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’
भारतीय प्रवासी समुदाय ने ढोल-नगाड़ों, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ पीएम का लंदन में जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारतीयों का प्यार और उत्साह देखकर उनका दिल छू गया.
Touched by the warm welcome from the Indian community in the UK. Their affection and passion towards India’s progress is truly heartening. pic.twitter.com/YRdLcNTWSS