Monday, July 28, 2025
Homeराज्यराजस्तानभारी बारिश का अलर्ट, दो दिन स्कूलों में छुट्टी: 28 और...

भारी बारिश का अलर्ट, दो दिन स्कूलों में छुट्टी: 28 और 29 जुलाई को स्कूल और आंगनवाड़ी रहेंगे बंद, जिला कलेक्टर ने दिया आदेश – Chittorgarh News



चित्तौड़गढ़ जिले में आने वाले दिनों में बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग, जयपुर ने जिले में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस वजह से बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और आपदा जैसी स्थिति से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एक जरूरी फैसला लिया है।

.

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में 28 और 29 जुलाई (दो दिन) के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। साथ ही, सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को भी इन दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है।

यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए होगी। यानी कक्षा 1 से 12 तक के स्टूडेंट्स और आंगनबाड़ी में आने वाले छोटे बच्चों को ही घर पर रहना होगा। लेकिन स्कूल और आंगनबाड़ी में शिक्षक, बाकी स्टाफ को काम पर आना होगा, उन्हें छुट्टी नहीं दी गई है।

जिला प्रशासन ने यह फैसला आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत लिया है। कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि यह कदम बच्चों की जान और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है, ताकि वे तेज बारिश के दौरान किसी परेशानी में न पड़ें।

कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्र इन दो दिनों में खुला पाया गया, तो उस संस्था के प्रभारी (इंचार्ज) के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई भी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अनुसार की जाएगी, जो एक कानूनी प्रावधान है।

इस आदेश का मतलब यह है कि 28 और 29 जुलाई को बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी नहीं जाना है, बल्कि वे अपने घर पर ही रहेंगे। लेकिन शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बाकी स्टाफ को रोज की तरह काम पर आना होगा।

जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों से अपील की है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को सबसे पहले रखें। अगर कहीं भारी बारिश के कारण रास्ते खराब होते हैं या बाढ़ जैसी स्थिति बनती है, तो इससे बच्चों को कोई नुकसान न हो, यही इस फैसले का मकसद है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments