Tuesday, December 2, 2025
Homeएजुकेशनभारी बारिश के कारण स्कूल बंद, हिमाचल से राजस्थान तक असर, यहां...

भारी बारिश के कारण स्कूल बंद, हिमाचल से राजस्थान तक असर, यहां देखें लिस्ट


Image Source : PTI
बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद

भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालत बन रहे हैं। ऐसे में अलग-अलग जिलों के कलेक्टर स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश जारी कर रहे हैं। राजस्थान के 20 जिलों में स्कूल बंद हैं। वहीं, उत्तराखंड के पांच और हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में प्रशासन ने स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किए गए हैं। भारी बारिश के चलते कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं।

राजस्थान और हिमाचल के कई नाले पुल से ऊपर बह रहे हैं। ऐसे में आवागमन करने पर खतरा हो सकता है। मौसम विभाग ने राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल में ही फंस सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है।

जयपुर में मंगलवार तक स्कूल बंद

राजस्थान के जयपुर में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया है। यहां बरकत नगर, टोंक फाटक आदि इलाकों में शनिवार रात कई बार बिजली गुल हुई और तकनीकी टीम को इसे ठीक करने में करीब सात घंटे लग गए। इसके अलावा, जयपुर विकास प्राधिकरण ने विद्याधर नगर के पास स्थित दो पार्कों, किशन बाग और स्वर्ण जयंती पार्क को सोमवार से बुधवार तक आम जनता के लिए बंद करने का फैसला किया है. यह फैसला जलभराव के कारण पार्कों के कीचड़ भरे इलाकों में तब्दील हो जाने के बाद लिया गया।

हिमाचल जिलाधिकारी का आदेश

हिमाचल जिलाधिकारी ने कहा कि कुल्लू और मनाली से प्राप्त रिपोर्टों और सिफारिशों के अनुसार, कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम खराब हो गया है। भूस्खलन का खतरा है, नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ गया है और सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा को संभावित खतरा पैदा हो गया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उप-मंडल बंजार, कुल्लू और मनाली में स्कूल, डीआईईटी, आंगनवाड़ी केंद्र, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेज (सरकारी और निजी) सहित सभी शैक्षणिक संस्थान 25 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।

राजस्थान के इन जिलों में स्कूल बंद

दौसा, नागौर, डीडवाना, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, जालोर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, कोटा, करौली, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, अजमेर, सिरोही, टोंक, कोटबूतली बहरोड़। कई जिलों में आठवीं तक तो कई जिलों में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। हालांकि, अधिकतर जिलों में 12वीं तक के स्कूल बंद हैं।

उत्तराखंड के इन जिलों में स्कूल बंद

चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, देहरादून और उत्तरकाशी।

हिमाचल प्रदेश के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर। 

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments