Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडभारी सुरक्षा के बीच 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की चल रही शूटिंग,...

भारी सुरक्षा के बीच ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की चल रही शूटिंग, मुख्यमंत्री से मिले डायरेक्टर


Last Updated:

फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के निर्देशक सनोज मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह से खास मुलाकात की. वे सुरक्षा के बीच मणिपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा लीड र…और पढ़ें

भारी सुरक्षा के बीच 'द डायरी ऑफ मणिपुर' की चल रही शूटिंग, CM से मिले डायरेक्टर‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में वायरल गर्ल मोनालिसा लीड रोल में हैं.
नई दिल्ली: हिंसा से त्रस्त मणिपुर पर बन रही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग इन दिनों राजधानी इंफाल में भारी सुरक्षा के बीच हो रही है. फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने हाल में मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद और गाइडेंस लिया. फिल्म को लेकर पहले ही कई चर्चाएं हो चुकी हैं. निर्देशक सनोज मिश्रा ने महाकुंभ की ‘वायरल गर्ल’ मोनालिसा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट करके सभी को चौंका दिया था.

सनोज मिश्रा ने शूटिंग शुरू करने से पहले मोनालिसा और उनके परिवार को उज्जैन में शिफ्ट करके विशेष ट्रेनिंग दिलाई, लेकिन इसी बीच विरोधियों द्वारा रचे गए एक षड्यंत्र के चलते वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने उन पर झूठे आरोप लगाए और उन पर फर्जी केस डालकर जेल भेज दिया. लोगों को लगा कि यह फिल्म अधर में रह जाएगी, लेकिन अदालत ने वसीम रिजवी के इन झूठे आरोपों को खारिज करते हुए उन पर कार्रवाई की और सनोज मिश्रा को बरी कर दिया.

फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं सनोज मिश्रा
सनोज मिश्रा ने फिर फिल्म में डटकर काम करना शुरू किया और इटावा में पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की. अब मणिपुर जैसे संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण स्टेट में फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग चल रही है. सिक्योरिटी को देखते हुए फिल्म की टीम को विशेष प्रोटोकॉल में रखा गया है. एन बिरेन सिंह से मुलाकात के कारण शूटिंग को कुछ समय के लिए रोका गया था, लेकिन बातचीत बेहद अच्छी रही. एन. बिरेन सिंह ने न सिर्फ सनोज मिश्रा और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं, बल्कि स्टेट गवर्नमेंट की ओर से सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया.

मणिपुर की जमीनी सच्चाई बयां करेगी फिल्म
एन. बिरेन सिंह ने कहा कि विपरीत हालातों में भी मणिपुर की आवाज को कला के जरिये सामने लाने का प्रयास सराहनीय है. इस दौरान फिल्म के कलाकार अमित राव, अभिषेक त्रिपाठी, कार्यकारी निर्माता सत्यदेव कुमार, क्रिएटिव राइटर मिलन कोइजम और प्रेम चंद सहित पूरी टीम मौजूद रही. ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बनी हुई है. प्रेम कहानी के ताने-बाने में बुनी यह फिल्म न केवल एक संवेदनशील सामाजिक संदेश देने का प्रयास करेगी, बल्कि मणिपुर की जमीनी सच्चाई को भी सामने लाएगी.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

भारी सुरक्षा के बीच ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की चल रही शूटिंग, CM से मिले डायरेक्टर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments