Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यदिल्लीभास्कर अपडेट्स: अहमदाबाद जा रहा एअर इंडिया का प्लेन दिल्ली लौटा,...

भास्कर अपडेट्स: अहमदाबाद जा रहा एअर इंडिया का प्लेन दिल्ली लौटा, धुआं दिखने की खबर झूठी निकली, 170 यात्री सवार थे


  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Update Headlines 28 November Rajasthan Delhi Mp Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अहमदाबाद जा रहा एयर इंडिया का एक प्लेन गुरुवार शाम को कार्गो होल्ड एरिया में धुएं के शक के चलते दिल्ली एयरपोर्ट लौट आया। हालांकि जांच के दौरान धुआं नहीं मिला। दिल्ली-अहमदाबाद फ्लाइट AI2939, जो एयरबस A320 एयरक्राफ्ट से ऑपरेट हो रही थी, इसमें करीब 170 लोग सवार थे।

एयरक्राफ्ट टेक ऑफ के तुरंत बाद धुएं की खबर के चलते दिल्ली लौट आया, जो बाद में गलत निकली। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के बाद, एयरक्राफ्ट दिल्ली में लैंड हुआ और पैसेंजर और क्रू को सुरक्षित उतार लिया गया। बाद में पैसेंजर को दूसरे एयरक्राफ्ट से अहमदाबाद ले जाया गया।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

जम्मू में 1 दिसंबर से 4 और ट्रेनें फिर से चलेंगी

जम्मू डिवीजन में दिसंबर से सातवें फेज में चार ट्रेनें फिर से चलेंगी। इन्हें अगस्त में भारी बारिश के बाद बंद कर दिया गया था। 1 दिसंबर से बहाल हो रही ट्रेनों में ट्रेन नंबर 14662 (जम्मू तवी-बाड़मेर), ट्रेन नंबर 22462 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली) और ट्रेन नंबर 74907 (पठानकोट-शहीद कैप्टन तुषार महाजन) शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 74906 (शहीद कैप्टन तुषार महाजन-पठानकोट) 2 दिसंबर से फिर से चलाई जाएगी। भारी बारिश के कारण कई ट्रैक और पुलों को हुए नुकसान के बाद 26 अगस्त को 50 से ज्यादा ट्रेनों को उनके डेस्टिनेशन से पहले ही रोक दिया गया या टर्मिनेट कर दिया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments