- Hindi News
- National
- Four People, Including A Mother And Daughter, Were Killed After Being Hit By A Train In Begusarai, Bihar. They Were Hit By The Amrapali Express.
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू कर दी है। मौजूदा चीफ जस्टिस बीआर गवई 23 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
सरकार जल्द ही जस्टिस गवई को लेटर भेजेगी, जिसमें उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने के लिए कहा जाएगा। यह लेटर गुरुवार या शुक्रवार तक भेजा जा सकता है। कानून मंत्री मौजूदा CJI से उनके उत्तराधिकारी का नाम सुझाने की सिफारिश करेंगे।
मौजूदा नियमों (मेमोरेंडम ऑफ प्रोसीजर) के अनुसार, भारत का चीफ जस्टिस हमेशा सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जजों में से चुना जाता है। आमतौर पर यह प्रक्रिया CJI के रिटायरमेंट से लगभग एक महीने पहले शुरू की जाती है।
जस्टिस सूर्यकांत इस समय सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज हैं और उन्हें अगला चीफ जस्टिस बनने की पूरी संभावना है। अगर उनकी नियुक्ति होती है, तो वे 24 नवंबर को भारत के 52वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे और 9 फरवरी 2027 तक लगभग 15 महीने इस पद पर रहेंगे।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली से पटना जा रहा SpiceJet विमान तकनीकी खराबी के कारण लौटा, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से पटना जा रहा स्पाइसजेट का विमान SG-497 गुरुवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौट आया। एयरलाइन ने बताया कि विमान ने सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। यात्रियों को दूसरे प्लेन से पटना भेजा जा रहा है।
विमान ने 9ः20 बजे दिल्ली से उड़ान भरी और सिर्फ 20 मिनट बाद तकनीकी खराबी का पता चलते ही एयरपोर्ट लौट आया।
पंजाब में पैसे ना होने का कारण घर पर पटाखे बनाने के दौरान धमाका, 1 की मौत; 6 घायल

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार को 19 साल के लड़के की घर पर ही पटाखे बनाने की कोशिश के दौरान धमाके से मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के 6 और लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पैसों की दिक्कत की वजह से उसने घर पर पटाखे बनाने की कोशिश की।
हादसा देर रात 10 बजे हुआ। दो भाई मनप्रीत और लवप्रीत सिंह घर पर पोटाश से पटाखा तैयार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक धमाका हो गया। इसमें मनप्रीत की मौत हो गई, जबकि लवप्रीत की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि विस्फोटक कहां से मिले इसकी जांच जारी है।
मुंबई के बिजनेस सेंटर में भीषण आग लगी, कई लोग फंसे

मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में JMS बिजनेस सेंटर की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। इसमें कई लोग फंसे गए।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मी फिलहाल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है , लेकिन अधिकारियों ने आगाह किया है कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा लिया जाता, स्थिति गंभीर बनी रहेगी। अधिकारियों ने अभी तक आग लगने के कारण या नुकसान की सीमा की पुष्टि नहीं की है।
AAP विधायक मेहराज मलिक की रिहाई के लिए NC-कांग्रेस विधायकों का विधानसभा में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने आप विधायक मेहराज मलिक की रिहाई की मांग को लेकर मौन प्रदर्शन किया।
आज से शुरू हो रहे नौ दिन के शीतकालीन सत्र में राज्य का दर्जा और आरक्षण पर बहस होने की संभावना है। मेहराज 8 सितंबर से NSA के तहत जेल में हैं।
असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर IED ब्लास्ट, तीन फीट रेल लाइन टूटी; रातभर रेल सेवाएं बाधित रहीं

असम के कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलाकाटी जाने वाले रूट पर गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट हुआ। इससे लगभग तीन फीट रेल लाइन टूट गई। धमाका इतना जोरदार था कि ट्रैक के टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखरे पड़े मिले।
कोकराझार के SSP पुष्पराज सिंह ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने या ट्रेन के पटरी से उतरने की कोई खबर नहीं है। क्षतिग्रस्त ट्रैक की तुरंत मरम्मत कर दी गई। अब ट्रेनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर धमाके के कारण रात भर रेल परिचालन ठप रहा। असम और पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली ट्रेनें सुबह लगभग 8 बजे तक प्रभावित रहीं। अधिकारियों ने रूट पर सुरक्षा बढ़ा दी है और धमाके में शामिल लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।
तमिलनाडु में ट्रक से टक्कर के बाद 2 बाइक सवारों की मौत, परिवार का सड़क पर प्रदर्शन

तमिलनाडु के कुड्डालोर में बुधवार रात एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतकों के परिवार शव के साथ सड़क पर ही बैठ गया। पुलिस ने की मध्यस्थता के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिवार वालों के विरोध की वजह से सड़क पर घंटों जाम लगा रहा।
छठ पूजा के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू की, बुधवार को ट्रेनों की संख्या बढ़ने की घोषणा हुई थी

छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (ECR) जोन के सभी स्टेशनों पर तैयारियां की गई हैं। ECR के जनरल मैनेजर छत्रसाल सिंह ने बुधवार को बताया कि रेलवे की प्राथमिकता यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करना और किसी भी दुर्घटना से बचाना है। इस साल छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या 7,500 से बढ़ाकर 12,000 कर दी गई हैं। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोग छठ मनाने के लिए बिहार पहुंचेंगे।
दिल्ली के रानी गार्डन में कबाड़ गोदाम में आग लगी, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं

दिल्ली की गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में बुधवार रात कबाड़ गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम पूरी तरह से जल चुका था। अभी तक घटना में किसी की मौत की खबर नहीं आई है।
गुरुग्राम में मां ने बेटे संग सातवीं मंजिल से कूदकर जान दी, ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
गुरुग्राम सेक्टर-95 में मंगलवार दोपहर 27 साल की महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच हुई, जब महिला का पति और ससुर घर पर ही मौजूद थे।
जांच अधिकारियों ने बताया कि महिला का पति और ससुर से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने कमरे में गई, बेटे को उठाया और बालकनी से छलांग लगा दी।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप तुरन ने बताया कि आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां और बेटे को मृत घोषित कर दिया।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बहुमंजिला इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

यूपी के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बुधवार रात एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड-2 इलाके में स्थित दिव्या अपार्टमेंट में रात करीब 8:30 बजे आग लगी। सूचना मिलने के बाद करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
पाल ने कहा- आग के और फैलने से पहले ही वहां रहने वाले सभीलोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दमकलकर्मियों ने इमारत के अंदर और बाहर लगी आग पर एक घंटे के भीतर पूरी तरह काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच से पता चलता है कि आग एक फ्लैट की बालकनी में फाइबर शीट से लगी थी, जो बाद में इमारत के अन्य हिस्सों में फैल गई। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बिहार के बेगूसराय में मां-बेटी समेत 4 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत, आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आए

बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार देर रात पटरी पार करने की कोशिश कर रहे एक महिला और उसकी बेटी समेत चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बरौनी-कटिहार रेलखंड पर हुई। राहुआ गांव के चार निवासी पास के इलाके में एक मेले से घर लौट रहे थे।
उन्होंने रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश की। तभी आम्रपाली एक्सप्रेस आ गई और सभी को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों की पहचान रीता देवी (40), उनकी बेटी रोशनी कुमारी (14), सात साल की आरोही कुमारी और उनके चाचा धर्मदेव महतो (35) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

