Sunday, November 2, 2025
Homeशहरभिवंडीभिवंडी : मानसून के पहले BNCMC की 21 अति जर्जर इमारतों पर...

भिवंडी : मानसून के पहले BNCMC की 21 अति जर्जर इमारतों पर हथौड़ा !

भिवंडी: मानसून के आगमन से पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भिवंडी महानगरपालिका ने जर्जर और अति जर्जर इमारतों को खाली कराने की सख्त मुहिम शुरू की है। इस अभियान के तहत 1 मई से 20 मई 2025 के बीच शहर की कुल 21 अति जर्जर इमारतों को खाली कराया गया है। इनमें प्रभाग 1 की 1, प्रभाग 3 की 5, प्रभाग 4 की 12 और प्रभाग 5 की 3 इमारतें शामिल हैं।

इसके अलावा, 104 इमारतों को धोकादायक या अति धोकादायक घोषित किया गया है, जिनकी बिजली और पानी की आपूर्ति काट दी गई है। इन इमारतों को भी शीघ्र ही खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। महानगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी इमारतों को तुरंत खाली करें।

आयुक्त अनमोल सागर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो निवासी इमारतें खाली करने से इनकार करेंगे, उनके खिलाफ पुलिस बल की मदद से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। मानसून पूर्व की इस सख्त कार्रवाई को लेकर मनपा ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचने के लिए उनका सहयोग आवश्यक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments