Monday, July 7, 2025
Homeराज्यगुजरातभिवानी में गुजरात के 3 साइबर ठग गिरफ्तार: ट्रेडिंग के नाम...

भिवानी में गुजरात के 3 साइबर ठग गिरफ्तार: ट्रेडिंग के नाम पर 17 लाख ठगे, फर्जी वेबसाइट के जरिए खाता खुलवाकर लिए पैसे – Bhiwani News



भिवानी के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव गुरेरा के रहने वाले चानन मल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि जुलाई 2024 में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें ट्रे

.

आरोपियों ने इन्वेस्टमेंट पर अच्छा फायदा होने का झांसा देकर उनसे कुल 17 लाख रुपए जमा करवा लिए और बाद में ठगी कर ली। इस शिकायत पर साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया।

गुजरात के तीनों आरोपी थाना साइबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार ने ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुजरात के जामनगर निवासी जेठवा, जामनगर निवासी बाबू व जामनगर निवासी विजय के रूप में हुई है।

तीनों ही आरोपी ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए अन्य आरोपियों को अपना बैंक खाता खुलवाकर 15000 रुपए में बैंक खाते को भेज दिया करते थे। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments