दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर ट्रेन से नीचे गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मोहल्ला निवासी झगरू राम(71) के तौर पर हुई है। पेशे से मजदूर थे।
.
मृतक के पुत्र रुदल कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले घर से निकले थे। ट्रेन से उतरते समय बैलेंस बिगड़ने से हादसे के शिकार हो गए। सोमवार को रेल पुलिस से सूचना मिली। जिसके बाद रेल थाना पहुंचा। शव की पहचान के बाद सदर अस्पताल में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया।
शव का कराया गया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक के परिवार में पत्नी पनवासो देवी, दो पुत्री सीता देवी, फुलकुमारी देवी और दो पुत्र वीरेंद्र पासवान, रुदल पासवान है। एक साल पहले लू लगने से एक बेटे की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

