Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल निगम कमिश्नर के नाम पर ठगने की कोशिश: फर्जी अकाउंट...

भोपाल निगम कमिश्नर के नाम पर ठगने की कोशिश: फर्जी अकाउंट में फोटो लगाई; संस्कृति जैन बोलीं- कोई रुपए मांगे तो इग्नोर करें – Bhopal News


नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन।

भोपाल नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन के नाम पर ठगने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर रुपए मांगने की जानकारी खुद कमिश्नर ने दी है। इसके बाद कमिश्नर ने लोगों को भी अलर्ट किया है।

.

निगम कमिश्नर जैन ने बताया कि यदि कोई मेरे नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर और मेरी फोटोयुक्त डीपी लगाकर पैसे की मांग करता है तो उसे इग्नोर करें और मुझे अवगत भी कराएं।

नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन की फोटो प्रोफाइल में लगाकर इस तरह से रुपए मांगे जा रहे हैं। जिस पर संस्कृति जैन को आगे आना पड़ा।

ऐसे सामने आया मामला कमिश्नर जैन ने बताया, उनके संज्ञान में आया कि किसी ने एक मोबाइल नंबर पर मेरी फोटो लगाकर फर्जी अकाउंट बनाया और स्वयं के मीटिंग में होने एवं बैंक अकाउंट में ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर में कुछ समस्या आने का हवाला देते हुए 50 हजार रुपए की राशि एचडीएफसी बैंक में रिया इकरोया नाम के व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा।

सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति ने एचडीएफसी बैंक की रोईंग शाखा का अकाउंट नंबर-50100553727629 एवं आईएफएससी कोड एचडीएफसी 0002245 भी दिया। इसके बाद निगम कमिश्नर ने लोगों से यह अपील की।

कौन हैं निगम कमिश्नर जैन? नगर निगम को पहली बार महिला महापौर के साथ महिला निगम कमिश्नर की जोड़ी है। वहीं, संस्कृति जैन निगम में तीसरी महिला कमिश्नर हैं। जैन से पहले छवि भारद्वाज और प्रियंका दास निगम कमिश्नर रह चुकी हैं। संस्कृति जैन तीन बार यूपीएससी परीक्षा पास कर चुकी हैं और 2014 में ऑल इंडिया 11वां स्थान हासिल किया था। पिछले महीने ही प्रशासनिक फेरबदल में सिवनी कलेक्टर रही जैन को भोपाल नगर निगम कमिश्नर बनाया गया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments