Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशभोपाल में महिला का सिर फोड़ा, युवक को पीटा: शराब पीने...

भोपाल में महिला का सिर फोड़ा, युवक को पीटा: शराब पीने से रोका तो घर में घुसकर हमला, गाड़ी में लगाई आग, जिंदा जला बकरा – Bhopal News


भोपाल में शराब पीकर हंगामा कर रहे बदमाशों को टोकना एक परिवार को भारी पड़ गया। उन्होंने घर में घुसकर न सिर्फ महिलाओं और पुरुषों पर बेरहमी से हमला किया, बल्कि गाड़ी में आग लगा दी। जिससे यहां बंधा एक बकरा जल गया। घटना बाग मुगलिया इलाके में 26 दिसंबर को

.

इस हमले में सुमन नामक महिला का सिर फूट गया, जबकि अखिलेश साहनी के पैर फ्रैक्चर हो गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर छोड़ दिया और उल्टा पीड़ित का नंबर ब्लैक लिस्ट कर दिया।

अब सामने आया वीडियो शनिवार को सामने आए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घर में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना हुई है। पीड़ित सुमन ने बताया कि अनुज और उसकी गैंग के लोग शराब पीकर इलाके में गाली-गलौज और हंगामा कर रहे थे। जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो अनुज, संदीप, भीम और पवन साथियों के साथ घर में घुस आए। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

महिला का सिर फूटा, युवक के पैर फ्रैक्चर हमले में सुमन नामक महिला के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह लहूलुहान हो गई। वहीं युवक अखिलेश साहनी को बेरहमी से पीटा गया। उसके पैर फ्रैक्चर हो गए और पसलियां भी टूट गईं। बच्चों से भी मारपीट की गई है।

हमलावरों ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी। एक जिंदा बकरे को भी आग के हवाले कर दिया। उन्होंने घर को जलाने की भी कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित का आरोप- पुलिस ने छोड़े आरोपी पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों को पकड़ने के बावजूद बाद में छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने उनका मोबाइल नंबर ही ब्लैकलिस्ट में डाल दिया, जिससे वे मदद के लिए संपर्क भी नहीं कर पा रहे हैं।

बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया

घटना में दोनों पक्षों की ओर से FIR दर्ज की थी। मामले में चालान भी पेश किया जा चुका है। सुमन नाम की महिला मादक पदार्थ बेचने के मामले में भी संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।

QuoteImage



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments