पुलिस ने आरोपी अंकित कहार और अमन को गिरफ्तार किया है।
भोपाल में हाई प्रोफाइल ड्रग तस्कर यासीन मछली के गुर्गे अंशुल उर्फ भूरी की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने ओबेदुल्लागंज से युवक अंकित कहार की गिरफ्तारी की है। आरोपी के कब्जे से देसी पिस्टल जब्त की गई है। गिरफ्तार युवक ड्रग तस्कर है और 25 हजार रुपए में उ
.
दरअसल, आरोपी अंशुल 7 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है। पुलिस की पूछताछ में उसने ड्रग के साथ हथियारों की तस्करी की बात स्वीकार की थी। उसकी निशानदेही पर हथियार बेचने और खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके अलावा एक और आरोपी अमन को भी गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को अंशुल सिंह उर्फ भूरी की गिरफ्तारी की गई थी। जबकि उसकी निशानदेही पर तौफीक निजामी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अंकित कहार (33) अर्जुन नगर पुल के नीचे रेहटी रोड औबेदुल्लागंज का रहने वाला है। अंशुल की निशानदेही पर उसकी गिरफ्तारी की गई है।
पूछताछ में उसने बताया कि करीब 3 महीने पहले मैंने अंशुल उर्फ भूरी से एक पिस्टल खरीदी थी। इसके एवज में अंशुल को 25 हजार रुपए दिए थे। रकम मिलने के बाद पिस्टल की डिलीवरी अंशुल ने अपने साथी अमन दाहिया से औबेदुल्लागंज में ही दिलाई थी।

अंकित के कब्जे से जब्त पिस्टल।
अंशुल की गिरफ्तारी के बाद छिपा दी थी पिस्टल अंकित ने आरोपी अंशुल की पिस्टल तस्करी के मामले में गिरफ्तारी किए जाने की खबर को अखबार में पढ़ते ही पिस्टल को एक खंडहरनुमा मकान की छत पर छिपा दिया था।
अंकित के बताए अनुसार पुलिस ने पिस्टल को भोपाल के भारत टॉकीज स्थित इसी खंडहर की छत से जब्त किया है। साथ ही आरोपी अमन की भी गिरफ्तारी कर ली है। अंकित ओबैदुल्लागंज और भोपाल में होटल का संचालन करता है।



मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
भोपाल में लड़कियों से ड्रग डिलीवरी कराता था यासीन मछली

भोपाल क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए भतीजे यासीन अहमद उर्फ मछली और चाचा शाहवर अहमद उर्फ मछली ने रिमांड के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाने का काम करते थे। पूरी खबर पढ़ें…
भोपाल में मछली परिवार के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

भोपाल के अनंतपुरा कोकता में मछली परिवार के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला।
भोपाल में ड्रग्स तस्करी के आरोप में यासीन और उसके चाचा शाहवर मछली के पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब इनके परिवार के अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

