भोपाल के प्रभात नगर से एमपी नगर की ओर जाने वाले ब्रिज पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार एसयूवी कार बेकाबू होकर पलट गई। इसी घटना स्थल पर बुधवार सुबह 8 बजे एक स्कूली वैन डिवाइडर से टकरा गई। घटना के समय वैन में स्कूली बच्चे सवार थे। दोनों ही
.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक क्रेटा कार ब्रिज पर तेज रफ्तार में दौड़ती दिखाई दे रही है। पीछे चल रहे राहगीर इसका वीडियो शूट कर रहे थे। तभी कार कुछ दूरी पर जाने के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाती है।
हादसे में कार का एक पहिया टूटकर सड़क की ओर गिरता है। राहगीरों ने कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। तीनों होश में थे, जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि तीनों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं थी। कार में टैक्सी नंबर प्लेट लगी थी।
इसी स्पॉट पर सुबह दूसरा हादसा हुआ
जानकारी के मुताबिक एक स्कूल वैन बुधवार की सुबह ठीक इसी स्थान पर डिवाइडर से टकरा गई। तेज बारिश के चलते वैन के फ्रंट ग्लास में फाग जम चुकी थी, जिससे चालक को रोड साफ नहीं दिखा। हालांकि रफ्तार ज्यादा न होने के कारण वैन डिवाइडर से टकराने के बाद रुक गई थी। बाद में स्कूली बच्चों को वैन से निकाला गया। उन्हें दूसरे वाहन से स्कूल तक पहुंचाया गया।
टीआई बोले हादसे की जानकारी नहीं
दोनों घटनाओं के संबंध में एमपी नगर थाने के टीआई जयहिंद शर्मा ने बताया कि उन्हें हादसे की जानकारी नहीं है। इधर, ऐशबाग थाने के टीआई वीबीएस सेंगर ने बताया कि ब्रिज के जिस हिस्से में घटना हुई वह एमपी नगर थाना क्षेत्र में आता है।