अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया शनिवार रात मंडला पहुंचे। उन्होंने यहां हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी और कहा कि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत का सम्मान करते हैं तथा उनके
.
डॉ. तोगड़िया ने अपने संबोधन के दौरान हिंदुओं से तीन बच्चे पैदा करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि तीसरे बच्चे की फीस में कोई परेशानी आती है, तो उनकी संस्था पूरी सहायता करेगी।
मीडिया द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र यात्रा और संघ प्रमुख मोहन भागवत के “भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है” बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में डॉ. तोगड़िया ने कहा, “हिंदुओं के लिए अच्छा काम करने वाला कोई भी व्यक्ति या संस्था—मोहन भागवत जी हों या आरएसएस—मैं सबका सम्मान करता हूँ। भागवत जी सक्षम हैं, हम उनके पीछे चलेंगे।”

महाकौशल प्रांत के दौरे पर आए डॉ. तोगड़िया ने मंडला के ग्राम खैरी में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद उन्होंने जंतीपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने बिनैका और जंतीपुर में भी कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा। वे आज दोपहर 3 बजे मंडला कृषि उपज मंडी में एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर डिंडोरी के लिए प्रस्थान करेंगे।

