Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी: श्रमिक...

मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी: श्रमिक संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, जेड प्लस सुरक्षा की मांग – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलिया में मंत्री अनिल राजभर को मिली जान से मारने की धमकी के विरोध में प्रदर्शन।

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन और अन्य संगठनों ने शुक्रवार को बलिया में सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा।

संगठन के प्रतिनिधि मिठ्ठू राजभर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ अराजक तत्व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर को धमकियां दे रहे हैं और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। इस घटना से स्थानीय जनता में आक्रोश है।

श्रमिक संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

श्रमिक संगठनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

श्रमिक संगठनों ने मामले की जांच की मांग की है। साथ ही मंत्री की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाकर जेड प्लस करने की मांग रखी है। उनका कहना है कि एक सज्जन नेता के खिलाफ इस तरह की धमकियां और अभद्र टिप्पणियां निंदनीय हैं।

पत्र सौंपने के दौरान विनय कुमार गुप्ता, अनुज कटियार, उपेन्द्र यादव, अंजनी कुमार, मोहम्मद नसीम, हीरा लाल, अशोक सिंह और रविशंकर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments