मकर संक्रांति पर इंदौर और उज्जैन में चाइनीज मांझे से हादसों के 8 मामले सामने आए, जिनमें एक युवक का गला कट गया तो एक महिला के पैर में गंभीर चोट आई। हालांकि पतंगबाजी के इस सीजन में पिछले करीब डेढ़ महीने में अकेले इंदौर में 13 हादसे हो चुके हैं। इनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। चाइनीज मांझे से हो रही मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। 12 जनवरी 2026 को हुई सुनवाई में इंदौर हाईकोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद लगातार जानलेवा घटनाओं का होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने 14 जिलों की रिपोर्ट तलब की है। मामले पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। इंदौर: मकर संक्रांति पर चाइनीज मांझे की चपेट में आए 4 लोग इंदौर में संक्रांति के दिन 14 जनवरी बुधवार को 4 हादसे हुए। पहला हादसा भंवरकुआं इलाके में हुआ, जहां बाइक से जा रहे एक युवक का चाइनीज मांझे से गला कट गया। सड़क पर खून बहने लगा। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया है। हेमराज रविन्द्र चौरसिया के रूप में घायल की पहचान हुई है। हेमराज रविंद्र चौरसिया पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह छुट्टी होने के बाद मांगलिया स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहा था। लेकिन तीन इमली ब्रिज पर बाइक से जाते समय उसका गला कट गया। वह अभी गंभीर घायल है। डॉक्टरों ने तीन दिन की निगरानी में रखा है। जरूरी हुआ तो एक और सर्जरी की जाएगी। तब तक डॉक्टरों ने उसे बोलने और खाने से मना किया है। दूसरा हादसा: परदेशीपुरा परदेशीपुरा में नंदानगर निवासी महेश सोनी को चाइनीज मांझे से गले में चोट आई। उन्हें भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीसरा हादसा: जूनी इंदौर जूनी इंदौर ब्रिज से गुजरते समय प्रेम भंडारी, निवासी तिल्लौर, के बाइक के सामने अचानक चाइनीज डोर आ गया। उन्होंने बचने की कोशिश की, लेकिन गले के पास चोट लग गई। हादसे में उन्हें 8 टांके आए। प्रेम भंडारी दूध बांटने का काम करता हैं। चौथा हादसा: रामानंद नगर रामानंद नगर के रहने वाले माधव पुत्र घनश्याम वसुनिया के चेहरे पर चाइनीज डोर से चोट आई। उन्हें करीब 10 टांके आए। माधव जिला अस्पताल लाए गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल भेजा गया। माधव ने बताया कि वह पतंग लेने जा रहे थे, तभी सामने से डोर आया। बचने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी पूरी तरह कट गई। 11 जनवरी को भी हुए 4 हादसे टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार की मौत 11 जनवरी, रविवार को खजराना ब्रिज पर रघुवीर धाकड़ की चाइनीज मांझे से गला कटने से उपचार के दौरान मौत हो गई। रघुवीर टाइल्स के काम की ठेकेदारी करता था। रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बाइक से एक साइट देखने गया था। घर लौटते वक्त शकुंतला अस्पताल के पास चाइनीज मांजे की चपेट में आ गया। राहगीरों ने उसके मोबाइल से परिवार को सूचना दी। सपना-संगीता रोड पर छात्र का गला कटा
इंदौर में ही सपना-संगीता रोड पर नीट की तैयारी कर रहे नरेंद्र जामोद का चाइनीज मांझे से गला कट गया। वह अपने दोस्त अनिल चौहान के साथ बाइक से घर की ओर आ रहा था। अनिल उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। मूल रूप से धार जिले के देहरी के पास का रहने वाला नरेंद्र इंदौर में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहा है। एयरपोर्ट के सामने गला कटा, अस्पताल लेकर पहुंचे एरोड्रम थाना इलाके में एयरपोर्ट के सामने की है। यहां आशीष रघुवंशी निवासी स्कीम नंबर 51 का भी बाइक पर जाते समय चाइना मांझे से गला कट गया। उसे उपचार के लिए 60 फीट रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छिंदवाड़ा में बच्चे के कान में 43 टांके लगाने पड़े
छिंदवाड़ा जिले में भी चाइनीज मांझे से 9 साल के बच्चे का कान कट गया। रविवार को घर के बाहर खेलने के दौरान अथर्व कराड़े चाइनीज मांझे की चपेट में आया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसके कान में 43 टांके लगाए। अथर्व को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। 9 जनवरी 2026 – छत्रीपुरा के बियाबानी क्षेत्र में हार्डवेयर व्यापारी हुसैन भाई का चाइनीज मांझे से गला कट गया। वह अब भी ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। चाइनीज मांझे से ये हादसे भी हुए हाईकोर्ट चिंतित- बैन के बावजूद घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण चाइनीज मांझे से हो रही मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार 12 जनवरी 2025 को हुई सुनवाई में इंदौर हाई कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद लगातार जानलेवा घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसे रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है। कोर्ट ने निर्देश दिए कि चाइनीज मांझे से यदि किसी की मौत होती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 106(1) के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते या उसका उपयोग करते पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सीधे आपराधिक कार्रवाई होगी। साथ ही यदि नाबालिग चाइनीज मांझे का उपयोग करते पकड़े जाते हैं, तो उनके अभिभावकों को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा। सुनवाई के दौरान न्यायमित्र सीनियर एडवोकेट विवेक शरण और आकाश शर्मा ने सुझाव दिया कि मकर संक्रांति को देखते हुए इंदौर और हाईकोर्ट की सीमा में आने वाले 14 जिलों से उठाए गए कदमों और कार्ययोजना की रिपोर्ट तलब की जाए। अगली सुनवाई 16 जनवरी को होगी। इस दौरान कलेक्टर शिवम वर्मा भी कोर्ट में उपस्थित रहे। उज्जैन में भी हुए 4 हादसे उज्जैन में 14 जनवरी को 4 चाइनीज मांझा से हादसे के मामले सामने आए। इनमें 2 गंभीर रूप से घायल हुए। पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित मांझे की वजह से एक युवक का गला कट गया और एक महिला के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को शासकीय चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने समय रहते उपचार कर उनकी जान बचाई। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पहला हादसा: अंतर बंजारा, 28 वर्षीय युवक और रतलाम निवासी, सुबह करीब 11 बजे उज्जैन के उन्हेल–नागदा बायपास पर ईंट भट्टे से लौटते समय बाइक से जा रहा था। आगर नाके के पास अचानक गले में मांझा उलझ गया। राहगीरों की सतर्कता से उसे तुरंत एम्बुलेंस द्वारा शासकीय चरक भवन अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक के गले में गहरी चोट आई थी और उसे आठ टांके लगे। चिकित्सकों ने बताया कि अगर मांझा गले तक नहीं रुका होता तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है, लेकिन तीन दिन की निगरानी में रखा गया है और आवश्यकता पड़ने पर सर्जरी की जाएगी। दूसरा हादसा: फाजलपुरा नगरकोट क्षेत्र की रहने वाली सीमा पत्नी भीमराज सब्जी खरीदने निकली थी। सड़क पर खिंचा हुआ मांझा उसके दोनों पैरों में उलझ गया। इसके चलते दोनों पैरों में गंभीर कट लग गए, जिसमें एक पैर में सात टांके आए। महिला को भी शासकीय चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों ने समय रहते उपचार कर उनकी जान बचाई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शासकीय चरक भवन के ईएनटी सर्जन डॉ. विश्राम रत्नाकर ने बताया कि बुधवार दोपहर तक मांझे से घायल होने के कुल चार मामले सामने आए, जिनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीते एक महीने में उज्जैन में आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें गला, नाक और कान कटने की घटनाएं शामिल हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। 1 महीने में 20 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार पुलिस प्रशासन चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार सख्ती कर रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के अनुसार बीते एक महीने में 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें उज्जैन और इंदौर के मांझा विक्रेता और ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं। शहर में ड्रोन निगरानी, ब्रिजों पर तार फेंसिंग, पेट्रोलिंग और जागरूकता वाहन चलाए जा रहे हैं, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।
Source link
मकर संक्रांति पर इंदौर-उज्जैन में चाइनीज मांझे से 8 हादसे:युवक का गला कटा…सड़क पर बहने लगा खून; कल हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
RELATED ARTICLES

