Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशमजदूरी पर जाते समय नाले में बहा युवक, शव बरामद: पानी...

मजदूरी पर जाते समय नाले में बहा युवक, शव बरामद: पानी के तेज बहाव में फंसा; SDRF ने झाड़ियों में निकाली लाश – Ashoknagar News


पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतक विनोद पिता बलूआ आदिवासी निवासी मूड़रा है।

अशोकनगर के पिपरई थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव में एक 26 साल के युवक की नाले में बहने से मौत हो गई। मृतक का नाम विनोद पिता बलूआ आदिवासी निवासी मूड़रा है।

.

युवक नाले के दूसरी तरफ किसी के यहां काम करता था। गुरुवार शाम को विनोद अपने घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। रास्ते में पड़ने वाले नाले को पार करते समय वो पानी के तेज बहाव में बह गया। जब विनोद घर वापस नहीं लौटा, तो परिवार के लोगों ने आसपास उसकी तलाश की।

टीम ने उसी जगह से सर्चिंग शुरू की जहां से विनोद नाला पार करता था।

घर से काम करने निकला, लेकिन पहुंचा नहीं काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब विनोद का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वो घर से काम करने का कहकर निकला था लेकिन वहां नहीं पहुंचा था। शुक्रवार सुबह अशोकनगर की एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में मिला विनोद का शव टीम ने उसी जगह से सर्चिंग शुरू की जहां से विनोद नाला पार करता था। सर्चिंग के दौरान कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में विनोद का शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पिपरई शासकीय अस्पताल भेज दिया है। टीम में प्रभारी शशि कपूर कतरौलिया, सैनिक अमित, देवेंद्र रघुवंशी, अरुण रघुवंशी, बदल रजक और अरविंद शामिल थे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments