Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'मजाक न उड़ाएं', राजवीर जवंदा की मौत की अफवाहों से टूटे कंवर...

‘मजाक न उड़ाएं’, राजवीर जवंदा की मौत की अफवाहों से टूटे कंवर ग्रेवाल, हाथ जोड़कर नम आंखों के साथ की खास अपील


Last Updated:

राजवीर जवंदा का बद्दी में एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उनका मोहाली के फोर्टिस में इलाज चल रहा है. सिंगर की हालत गंभीर है. इस बीच उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे उनके दोस्त कंवर ग्रेवाल काफी निराश हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर ऐसा न करने की अपील की है.

'मजाक न उड़ाएं', राजवीर जवंदा की मौत की अफवाहों से टूटे कंवर ग्रेवालराजवीर का एक्सीडेंट हो गया और इन दिनों इलाज चल रहा है.

नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हाल में ही खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. वो हिमाचल के बद्दी में बाइक राइड कर रहे थे कि उसी दौरान उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. इस वक्त सिंगर अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. सिंगर राजवीर जवंदा के सिर और रीढ़ की हड्डी की चोटों का इलाज चल रहा है.वो गंभीर रूप से घायल हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई सारी खबरें भी फैली हुई हैं. उनको लेकर भ्रामक ‘RIP’ पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. अब, साथी सिंगर कंवर सिंह ग्रेवाल एक स्पष्टीकरण के साथ आगे आए हैं.

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो मेसेज में, कंवर सिंह ग्रेवाल ने फैंस को बताया कि अभी सिंगर राजवीर जवंदा जीवित हैं औऱ फोर्टिस में उनका इलाज चल रहा है. उनको लेकर ‘RIP’ पोस्ट्स भ्रामक हैं. ग्रेवाल ने बताया कि वह अस्पताल में मौजूद थे और जावंदा को उचित चिकित्सा देखभाल मिल रही है. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि सिंगर की स्थिति गंभीर है, लेकिन इलाज जारी है.

कंवर सिंह ग्रेवाल ने हाथ जोड़कर की अफवाहें न फैलाने की अपील

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments