Last Updated:
राजवीर जवंदा का बद्दी में एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उनका मोहाली के फोर्टिस में इलाज चल रहा है. सिंगर की हालत गंभीर है. इस बीच उनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे उनके दोस्त कंवर ग्रेवाल काफी निराश हो गए. उन्होंने हाथ जोड़कर ऐसा न करने की अपील की है.
राजवीर का एक्सीडेंट हो गया और इन दिनों इलाज चल रहा है. नई दिल्ली. मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हाल में ही खतरनाक एक्सीडेंट हो गया. वो हिमाचल के बद्दी में बाइक राइड कर रहे थे कि उसी दौरान उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया. इस वक्त सिंगर अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं. सिंगर राजवीर जवंदा के सिर और रीढ़ की हड्डी की चोटों का इलाज चल रहा है.वो गंभीर रूप से घायल हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई सारी खबरें भी फैली हुई हैं. उनको लेकर भ्रामक ‘RIP’ पोस्ट्स की बाढ़ आ गई. अब, साथी सिंगर कंवर सिंह ग्रेवाल एक स्पष्टीकरण के साथ आगे आए हैं.
कंवर सिंह ग्रेवाल ने हाथ जोड़कर की अफवाहें न फैलाने की अपील
View this post on Instagram

