Monday, November 3, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशमथुरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: महाविद्या कॉलोनी में मकान...

मथुरा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग: महाविद्या कॉलोनी में मकान में रखा सामान जला, 60 हजार का नुकसान – Mathura News


Rakesh pachauri | मथुरा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मथुरा के थाना गोविंदनगर क्षेत्र स्थित महा विद्या कॉलोनी फेस टू में एक मकान में बीती रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया।

जानकारी के अनुसार महाविद्यालय कॉलोनी फेस टू के सी-31 में रहने वाले बनवारी लाल ने बताया कि बीती रात वह अपने मकान के बराबर में सो रहे थे।

सुबह तड़के उनकी आंख खुली तो मकान से धुआं उठ रहा था। वहां पहुंचकर देखा तो घर में आग लगी हुई थी। शोर करने पर आस-पास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। आग बुझाने वक प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप लें चुकी थी।

काफी देर बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।

दमकल विभाग के एसआई विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि महाविद्या कॉलोनी फेस टू में एक मकान में भीषण आग लगी है इस सूचना पर दमकल की गाड़ी को लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया।

बताया गया कि आग से घर में रखा सामान कपड़े ,बैड आदि जल गया। करीब 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments