पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मधुबनी पुलिस कार्यालय में बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारियों और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया
.
पुलिस अधीक्षक ने जिले के समग्र अपराध परिदृश्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने शराब बरामदगी, भूमि विवाद, परिवाद, संचित कुर्की और वारंट से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना स्तर पर लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने को कहा।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के प्रभावी पालन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने तथा नियमित छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, भूमि विवाद से जुड़े मामलों में त्वरित जांच और समाधान कर शांति व्यवस्था बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में अपराधियों की गिरफ्तारी और फरार वारंटियों की खोज अभियान को अधिक प्रभावी बनाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के प्रति सजग रहने, गश्ती व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन की शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा पुलिस का सर्वोच्च दायित्व है।
गोष्ठी के अंत में, पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से परिणामोन्मुख कार्यशैली अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों की सराहना भी की।

