Monday, December 1, 2025
Homeराज्यबिहारमधुबनी में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन: 24 और 27...

मधुबनी में दो दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन: 24 और 27 नवंबर को बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर – Madhubani News



मधुबनी में बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की तरफ से दो दिवसीय नियोजन (जॉब) कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 24 नवंबर 2025 और 27 नवंबर 2025 को जिला परिषद कैंपस, मध

.

पहले कैंप का आयोजन 24 नवंबर 2025 को किया जाएगा, जिसमें शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड (Shivashakti Agritec Ltd.) सेल्स एग्जीक्यूटिव (Sales Executive) के 25 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपए से 14,000 रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

दूसरा कैंप 27 नवंबर 2025 को आयोजित होगा, जिसमें एलीट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (Elite Foods Private Limited) ट्रेनी प्रोडक्शन (Trainee Production) और ट्रेनी पैकिंग (Trainee Packing) के 150 रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा पात्र हैं, जिनकी आयु 18 से 38 वर्ष निर्धारित है। चयनित अभ्यर्थियों को 16,000 रुपए से 18,000 रुपए वेतन और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

कार्यालय प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल (NCS Portal) www.ncs.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है। साक्षात्कार के लिए उपस्थित होते समय सभी उम्मीदवारों को अपने शिक्षण प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कैंप में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय देय नहीं होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments