Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारमधेपुरा में रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव: ट्रेन...

मधेपुरा में रेलवे ट्रैक किनारे मिला अज्ञात युवक का शव: ट्रेन से गिरने की आशंका, पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों को दी सूचना – Madhepura News


मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के नया नगर में गुरुवार सुबह रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही है।

.

ग्रामीणों ने सबसे पहले युवक का शव ट्रैक के पास देखा। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी भर्राही थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

शरीर पर चोट के निशान, सिर फटा

जांच के दौरान युवक के शरीर पर कई जगह जख्म मिले। सिर में गंभीर चोट के निशान थे। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ट्रेन से गिरने के कारण हादसे का शिकार हुआ।

शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना

मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि युवक की तस्वीर और विवरण आसपास के थानों में भेजा गया है, ताकि परिजनों तक खबर पहुंच सके। ग्रामीणों का कहना है कि युवक स्थानीय नहीं लगता।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कारण

शव को कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। रेलवे ट्रैक के पास लोगों की आवाजाही आम बात है, ऐसे में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि कोई युवक की पहचान बताने में मदद कर सकता है, तो भर्राही थाना से तुरंत संपर्क करे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments