मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में आरती भी की। मोहन यादव ने कहा, ‘मैं बिहार चुनाव में हमारे NDA उम्मीदवारों के लिए लगातार प्रचार कर रहा हूं। आज मुझे माता जानकी की जन
.
कांग्रेस और उनकी सभी साजिशों को उजागर करते हुए, हमने अयोध्या, बनारस और उज्जैन से देखा है कि धार्मिक पर्यटन केंद्रों के माध्यम से हमारे नागरिकों के जीवन में क्या बदलाव आ सकते हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगी ऐसा कभी नहीं करते।
बिहार चुनाव से पहले, नीतीश कुमार के प्रस्ताव पर, प्रधानमंत्री मोदी ने माता सीता की जन्मस्थली जनकपुरी धाम के लिए राशि स्वीकृत की है। जितनी जल्दी यह बनेगा, उतना ही यह हर वर्ग के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनेगा। मैंने गरीबों, महिलाओं और युवाओं और किसानों की भलाई के लिए माता से प्रार्थना की है।
पूर्वी चंपारण में CM मोहन यादव का रोड शो
वहीं, मोहन यादव आज(9 नवंबर) को पूर्वी चंपारण के अलग-अलग विधानसभा में रोड शो करेंगे। इस दौरान वे NDA समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। CM का कार्यक्रम सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिले की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार करने का है।
सीएम ने 11 बजे सीतामढ़ी के पुनौरधाम पहुंचकर मां जानकी की पूजा की। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम 11:10 बजे सीतामढ़ी के डुमरा में जनसभा की। करीब 2 बजे सीएम पूर्वी चंपारण के ढाका जाएंगे। वहां जनसभा करने के बाद 5KM के रोड शो में भाग लेंगे।
पूर्वी चंपारण में आज 4 जनसभा करेंगे CM
यहां से रोड शो करने के बाद सीएम मोहन यादव चिरैया के लिए रवाना होंगे, जहां वे NDA प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद नरकटियागंज और मोतिहारी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम मोहन यादव की आज पूर्वी चंपारण में करीब 4 जनसभा है।


