Last Updated:
Kiran Kumar On Amitabh Bachchan: दिग्गज एक्टर ने किरण कुमार साल 1992 की फिल्म खुदा गवाह में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. हाल ही में उन्होंने बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करने का अनुभव बताया.
साल 1992 की ‘खुदा गवाह’ में अमिताभ बच्चन संग किया था काम.
हाइलाइट्स
- किरण कुमार ने ‘खुदा गवाह’ में निभाया था विलेन का रोल.
- अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का बताया अनुभव.
- किरण कुमार ने वायरस से की बिग बी की तुलना.
नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. साल 1982 में उनकी फिल्म ‘खुदा गवाह’ रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी जोड़ी श्रीदेवी के साथ नजर आई. इस फिल्म में किरण राव ने विलेन का रोल निभाया था. हाल ही में किरण कुमार ने अमिताभ के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव बताया और उन्होंने कहा कि बिग बी एक कमाल के एक्टर हैं और उनके साथ काम करना बड़ी बात है.
रेड एफएम पॉडकास्ट पर बात करते हुए किरण कुमार ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन के साथ काम करना ऐसा है, जैसे किसी वायरस के साथ काम करना. वह इतने महान एक्टर हैं और उनका पैशन आपकी रग-रग में घुस जाता है. एक बार जब आप अमिताभ बच्चन के साथ काम कर लेते हैं, तो उनके औरा से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है, खासकर जिस तरह से वह आपको ट्रीट करते हैं.’
View this post on Instagram