Musk America Party: टेस्ला के CFO (Chief Financial Officer) वैभव तनेजा को एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी ‘अमेरिका पार्टी’ में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मस्क ने वैभव तनेजा को पार्टी के कस्टोडियन ऑफ रिकॉर्ड्स और ट्रेजरर के रूप में चुना है. द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में वैभव ने 139 मिलियन डॉलर (करीब 1,157 करोड़ रुपये) कमाए. इतनी बड़ी रकम दुनिया में किसी भी CFO की कमाई से सबसे ज्यादा है. उनका यह पैकेज माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और गूल के सीईओ सुंदर पिचई से कहीं अधिक था.
वैभव के पास लंबा वर्क एक्सपीरियंस
साल 2017 में टेस्ला में शामिल होने से पहले भारतीय मूल के वैभव ने सोलर सिटी में एक साल तक काम किया. यह सोलर एनर्जी से जुड़ी एक कंपनी है, जिसकी स्थापना मस्क ने ही की थी. वैभव ने 17 साल तक (1999 से 2016) तक भारत और अमेरिका में प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स (PwC) में भी काम किया.
2017 में वह टेस्ला संग असिस्टेंट कॉर्पोरेट कंट्रोलर के तौर पर जुड़े. 2018 में वह कंपनी के कॉर्पोरेट कंट्रोलर चुने गए. 2019 में उनका प्रोमोशन चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर के पद पर हुआ. इसके दो साल बाद 2021 में वैभव टेस्ला की भारतीय सब्सिडियरी कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेटर नियुक्त किए गए. फिर अगस्त 2023 में उनकी नियुक्ति टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में हुई.
क्यों मस्क ने बनाई अपनी नई पार्टी?
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से विवाद के कुछ ही हफ्तों बाद अपनी नई ‘अमेरिकी पार्टी’ की घोषणा की. मस्क का कहना है कि उनकी यह पार्टी उन 80 परसेंट अमेरिकी मतदाताओं की आवाज बनेगी, जो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट से संतुष्ट नहीं है. इस पार्टी का गठन ट्रंप के ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर मस्क की आलोचनाओं के बाद हुआ.
ट्रंप का कहना था कि यह विधेयक देश को और दिवालिया बना देगा, जबकि ट्रंप के लगाए गए अनुमान के मुताबिक, इससे अगले 10 सालों में अमेरिका के बजट घाटे में 3 ट्रिलियन डॉलर से अधिक जुड़ेगा. बिल की ओलाचना के बाद ट्रंप ने मस्क को उनकी टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के लिए सब्सिडी बंद करने तक की धमकी दी थी.
पार्टी में वैभव की क्या होगी जिम्मेदारी?
अब जरा जानते हैं कि पार्टी में वैभव की क्या जिम्मेदारी होगी? आमतौर पर ट्रेजरर पर पार्टी के फाइनेंसेस को मैनेज करने की जिम्मेदारी होती है. ट्रेजरर का काम पार्टी के लिए एनुअल बजट बनाना और उसे मैनेज करना है, जिसमें आय-व्यय दोनों चीजें शामिल रहती है.
ट्रेजरर को सारे लेन-देन का रिकॉर्ड भी रखना होता है और यह भी सुनिश्चित करना होता है कि सभी खर्च पार्टी के नियम-कानून के मुताबिक हो. ट्रेजरर पार्टी के लिए फंड जुटाने के लिए डोनेशन व अन्य स्त्रोतों का इस्तेमाल करता है. ट्रेजरर के ऊपर इस बात की भी जिम्मेदारी रहती है कि पार्टी के लिए फंड कैसे जुटाना, कहां निवेश करना है और वित्तीय जोखिमों का प्रबंधन कैसे करना है.
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का जापान से लेकर दक्षिण कोरिया तक 14 देशों को बड़ा झटका, 25% से 40% तक नए टैरिफ का ऐलान