Thursday, January 15, 2026
Homeदेशमहज 5 फीट थी दूरी जब तेजस्वी के काफिले को टक्कर मारते...

महज 5 फीट थी दूरी जब तेजस्वी के काफिले को टक्कर मारते हुए गुजरा ट्रक, अगर…


Last Updated:

Tejashwi Yadav Convoy Accident: एनएच 22 पर देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला हादसे का शिकार हो गया जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. वहीं, तेजस्वी यादव इस हादसे में बाल-बाल बच गए क्योंकि, तेज रफ्त…और पढ़ें

तेजस्वी यादव ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया.

हाइलाइट्स

  • तेजस्वी यादव के काफिले पर ट्रक की टक्कर, बाल-बाल बचे नेता, 3 घायल.
  • तेजस्वी यादव के काफिले को टक्कर मारता हुआ गुजरा था तेज रफ्तार ट्रक.
  • एनएच 22 पर देर रात हुआ बड़ा हादसा, तेजस्वी के 3 सुरक्षाकर्मी हुए घायल.

हाजीपुर. रात के करीब डेढ़ से दो बजे के बीच का समय था… हादसा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के की आंखों के सामने हुआ था. तेजस्वी यादव जहां खड़े थे और जहां घटना हुई इसके बीच की दूरी केवल 5 फीट थी. अगर थोड़ा सा भी इधर-उधर होता तो तेजस्वी यादव भी इस दुर्घटना का शिकार हो जाते. ट्रक की रफ्तार बेहद तेज थी और इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर उनके काफिले में खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारता चला गया इस दुर्घटना में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. तेजस्वी ने बताया कि हादसा बहुत भयावह था और उनके बिल्कुल पास से ट्रक धक्का मारती हुई निकली जिसमें वह बाल-बाल बच गए. हालांकि सराय टोल प्लाजा के पास ट्रक को पुलिस ने गिरफ्तार पकड़ लिया.

घटना के बारे में नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम में गए हुए थे. पटना लौटने के दौरान NH 22 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के गोरौल में चाय पीने के लिए रुके थे. उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके सामने 2/3 गाड़ियों में टक्कर मार दी, वहीं, आस पास सुरक्षाकर्मी खड़े थे जिनमें से 3 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 5 फीट की दूरी पर हम खड़े थे, थोड़ा और अनियंत्रित होता तो ट्रक उन्हें भी ठोकर मार देता.

हादसे पर तेजस्वी यादव ने यह कहा

इस हादसे के बाद वैशाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाग रहे ट्रक को पकड़ लिया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैतेजस्वी यादव के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद उन्होंने प्रशासन के लोगों को फोन किया और इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. अपने काफिले की गाड़ी से घायलों को अस्पताल में भिजवाया. इस बीच तेजस्वी यादव ने अपनी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या फिर साजिश से पूरी तरह इनकार किया है.

लापरवाही और साजिश पर यह बोले तेजस्वी

हालांकि लापरवाही के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि दुर्घटनाएं होती रहती हैं इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जो हादसा हुआ उसमें जो लापरवाह लोग हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे कोई भी हो. उन्होंने कहा कि आए दिन एक्सीडेंट होता है. इस देश में सबसे ज्यादा लोग एक्सीडेंट से मरते हैं. इस घटना में कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि तेजस्वी यादव खुद लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज किया गया.

टक्कर मारने वाले ड्राइवर से मिले तेजस्वी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक का नाम जितेंद्र कुमार है. ट्रक पकड़े जाने के बाद तेजस्वी ट्रक चालक से भी मिले थे और पूछा कि आप ठीक है इस तरह से गाड़ी चलाते हैं. इस मौके पर महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन और वैशाली सिविल सर्जन श्याम नंदन प्रसाद, कई कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे. सिविल सर्जन श्यानन्दन प्रसाद के मुताबिक दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया जा रहा है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

homebihar

महज 5 फीट थी दूरी जब तेजस्वी के काफिले को टक्कर मारते हुए गुजरा ट्रक, अगर…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments