Monday, July 7, 2025
Homeराज्यबिहारमहनार में सड़क हादसे में किशोर की मौत: दुकान से सामान...

महनार में सड़क हादसे में किशोर की मौत: दुकान से सामान लेकर लौट रहा था बच्चा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल – Mahnar News



महनार थाना क्षेत्र के महिन्दबारा चक्रधी गांव में अज्ञात वाहन की ठोकर से 14 वर्ष से बच्चे की मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

.

घटना को लेकर बताया गया कि जंदाहा पटोरी सड़क के लक्ष्मी चौक से जावज जाने वाली सड़क में बाइक की ठोकर से प्रमोद चौधरी के 14 वर्ष से पुत्र रवि किशन उर्फ छोटू कुमार की मौत हो गई।

घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र घर से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लाने के लिए गया था । जब वह सामान लेकर लौट रहा था तो उसी दौरान ठोकर लगने का हल्ला हुआ। जब जाकर देखा तो उनका पुत्र सड़क पर गिरा हुआ था।

वही दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक बाइक से तेज रफ्तार में था और असंतुलित होकर पेड़ में ठोकर मार दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।जिसे आनन फानन में जंदाहा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अब्दुलाचौक ओपी प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिवार में मातम है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक दो भाई में सबसे छोटा था। वह पांचवी क्लास में पढ़ता था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments