Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशमहाकाल मंदिर के अतिथि निवास 39 दिन के लिए बंद: सांस्कृतिक...

महाकाल मंदिर के अतिथि निवास 39 दिन के लिए बंद: सांस्कृतिक कलाकारों के लिए 45 रूम को खाली रखा; भक्त हो रहे है परेशान – Ujjain News



सावन महीने में देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग ठहरने के लिए होटलों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन इस दौरान महाकाल मंदिर समिति के दो प्रमुख अतिथि निवासों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। अब

.

सावन और भाद्रपद महीने के पहले दो हफ्ते तक महाकाल मंदिर समिति सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि महाकाल लोक में हफ्ते के पांच दिन और त्रिवेणी संग्रहालय में दो दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हो रही हैं।

इन प्रस्तुतियों में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था के लिए मंदिर समिति ने दोनों अतिथि निवासों की बुकिंग आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दी है।

दोनों अतिथि निवासों में कुल 45 कमरे

इस संबंध में 30 जून को आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत 11 जुलाई से 18 अगस्त तक पंडित सूर्य नारायण अतिथि निवास और श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास को खाली रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के बाद दोनों निवास आम श्रद्धालुओं के लिए 39 दिनों तक बंद रहेंगे, जिससे भक्तों को काफी परेशानी हो रही है।

दोनों अतिथि निवासों में कुल 45 कमरे हैं, लेकिन ये सभी कमरे कलाकारों द्वारा उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। मंदिर समिति चाहती तो कलाकारों की संख्या के अनुसार कुछ कमरे आरक्षित रखकर बाकी कमरे श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवा सकती थी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments