महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र में सोमवार को भक्तों को फलाहार मिलेगा।
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में श्रावण-भादौ के सभी सोमवार को भक्तों को फलाहार प्रसाद मिलेगा। मंदिर समिति और दानदाताओं के सहयोग से यह व्यवस्था की गई है। श्रावण महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है। पहला सोमवार 14 जुलाई क
.
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में पहले सोमवार 14 जुलाई को अन्नक्षेत्र में फलाहारी में साबूदाने की खिचड़ी, आलू चिप्स, आमटी व खीर का प्रसाद परोसा जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में श्रद्धालुओं को सादा भोजन दाल-चावल, सादी रोटी और सब्जी और दानदाता के माध्यम से लड्डू अथवा खीर परोसी जाती है। वहीं श्रावण-भादौ महीने के प्रत्येक सोमवार के साथ ही महाशिवरात्रि पर फलाहारी प्रसाद परोसा जाता है। फलाहार में साबूदाने की खिचड़ी, आलू की चिप्स, आमटी, साबूदाने की खीर सहित दानदाता के माध्यम से अन्य फलाहारी व्यंजन शामिल रहते हैं।
नि:शुल्क अन्नक्षेत्र प्रभारी उप प्रशासक सिम्मी यादव ने बताया

श्रावण-भादौ मास के 6 सोमवार को मंदिर समिति और दानदाता के सहयोग से नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में फलाहारी प्रसाद भक्तों को उपलब्ध करा जाएगा। इस बार श्रावण महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है। श्रावण मास का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। अन्न क्षेत्र में भोजन हो या फलाहार अन्न क्षेत्र में करीब 5 हजार से अधिक भक्तों के लिए व्यवस्था की जाती है। कई अवसरों पर भक्तों की संख्या बढ़ जाती है।
5 हजार भक्तों के लिए फलाहारी के लिए इतनी सामग्री पांच हजार भक्तों के लिए फलाहारी प्रसाद तैयार करने में करीब 250 किलो साबूदाना, 75 किलो मूंगफली के दाने, 4 क्विंटल आलू, 50 किलो आलू चिप्स, 4 डिब्बा मूंगफली का तेल, 100 किलो दही, 125 लीटर खीर के लिए दूध, 20 किलो हरा धनिया, 15 किलो हरी मिर्च, 10 किलो अनार दाना, 3 किलो किसमिश, ढाई किलो काजू टुकड़ी सहित मसाले शामिल है।

दो मंजिला भवन में एक बार में करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकते हैं।
बड़ा भवन होने से मिलती है सुविधा श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पहले श्री महाकाल महा लोक पार्किंग के पास भव्य दो मंजिला भवन में अन्नक्षेत्र का संचालन प्रारंभ हुआ है। यहां भोजन बनाने के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी लगी है। जिसके माध्यम से सहजता से भोजन तैयार होता है।
अन्नक्षेत्र का संचालन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक होता है। निशुल्क अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में स्थित काउंटरों से पास जारी किए जाते है।
नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में सामान्य दिनों में श्रद्धालुओं को दाल-चावल, सादी रोटी और सब्जी परोसी जाती है। दानदाताओं के माध्यम से लड्डू या खीर भी दी जाती है। श्रावण-भादौ के सोमवार और महाशिवरात्रि पर विशेष फलाहारी प्रसाद की व्यवस्था की जाती है।
अन्नक्षेत्र प्रभारी उप प्रशासक सिम्मी यादव के अनुसार, प्रतिदिन करीब 5 हजार से अधिक भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है। त्योहारों और विशेष अवसरों पर यह संख्या और भी बढ़ जाती है। श्रावण-भादो के 6 सोमवार को फलाहारी प्रसाद की विशेष व्यवस्था रहेगी।