Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यबिहार'महागठबंधन को भाड़े के लोग जुटाने पड़े': BJP MLA बोले- 'सीतामढ़ी...

‘महागठबंधन को भाड़े के लोग जुटाने पड़े’: BJP MLA बोले- ‘सीतामढ़ी में नहीं दिखा बंद का असर, दुकानें और बाजार रहे खुले’ – Sitamarhi News



सीतामढ़ी में बुधवार शाम BJP ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर महागठबंधन द्वारा किए गए बिहार बंद को पूरी तरह असफल बताया। कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि, ‘सीतामढ़ी में बंद का कोई असर नहीं दिखा।’ उन्होंने दावा किया कि, ‘आम नागरिकों ने बंद क

.

मोतीलाल प्रसाद ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘उनके पास राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हैं, इसलिए भाड़े पर लोगों को लाया गया, जिन्हें बंद के असली मुद्दे की जानकारी भी नहीं थी।’ उन्होंने इसे एक “पूरी तरह फ्लॉप शो” बताया।

BJP नेता ने लगाए गंभीर आरोप

BJP के वरिष्ठ नेता उमेशचंद्र झा ने इस दौरान गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन देश में बांग्लादेशी और अन्य विदेशी घुसपैठियों को घुसाने का काम कर रहा है और अब उन्हीं के समर्थन में भारत बंद का नारा लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग चुनाव आयोग के अच्छे फैसलों का विरोध कर रहे हैं, ताकि फर्जी वोटरों को बचाया जा सके।

‘सीतामढ़ी में बंद नहीं हुई दुकानें’

भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि, ‘महागठबंधन की चारों पार्टियों के सड़क पर उतरने के बावजूद सीतामढ़ी में दुकानें बंद नहीं हुई।’ उन्होंने आरोप लगाया कि, ‘ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए ऐसा कर रहे हैं।’

उन्होंने सुझाव दिया कि विरोध करने के बजाय महागठबंधन के नेताओं को जनता के बीच जाकर सही जानकारी देनी चाहिए और मतदाता सूची सुधार के लिए फॉर्म भरवाना चाहिए। इस प्रेस कांफ्रेंस में बथनाहा विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक नगीना देवी, दिनकर पंडित और रमन श्रीवास्तव समेत अन्य नेता मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments