छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक पर रविवार देर शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब एक शराब के नशे में धुत युवक महात्मा गांधी की प्रतिमा पर चढ़ गया। पहले वह प्रतिमा का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश करता नजर आया, इसके बाद उसने गांधीजी की लाठी (छड़ी) को भी पकड़कर झटक
.
प्रतिमा के पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत युवक को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद यातायात कर्मियों को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक को नीचे उतारा गया।
पुलिस बोली– युवक मानसिक रूप से बीमार, कोई नुकसान नहीं हुआ
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसने मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, इसलिए उसे समझाइश देकर छोड़ा गया है।
हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। उनका कहना है कि युवक शराब के नशे में था और अगर लोगों ने समय रहते उसे नहीं रोका होता तो वह महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा सकता था।
मुख्य चौक पर नहीं थी पुलिस की मौजूदगी
यह घटना फिर एक बार पुलिस की लापरवाही उजागर करती है। फव्वारा चौक शहर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र माना जाता है, लेकिन घटना के समय वहां ड्यूटी पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। बाद में जब लोगों ने यातायात कर्मियों को सूचना दी, तब जाकर स्थिति संभाली जा सकी।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस की सतत मौजूदगी जरूरी है, खासकर शाम के समय जब भीड़ और गतिविधियां अधिक रहती हैं।

