Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यमध्यप्रदेशमहाधिवक्ता कार्यालय में लॉ ऑफिसर नियुक्ति पर विवाद उठा: जबलपुर अधिवक्ता...

महाधिवक्ता कार्यालय में लॉ ऑफिसर नियुक्ति पर विवाद उठा: जबलपुर अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग – Jabalpur News



मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता कार्यालय ने हाल ही में 157 लॉ ऑफिसर की सूची जारी की। इसके बाद जबलपुर के अधिवक्ता योगेश सोनी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की और इस नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इसमें मनमानी हुई है। सुनवाई इसी हफ्ते हो सकती ह

.

योगेश सोनी का कहना है कि 2013 की राजपत्र अधिसूचना में साफ लिखा गया है कि सरकारी अधिवक्ताओं की नियुक्ति के लिए कम से कम 10 साल का अनुभव जरूरी है। लेकिन इस बार कई ऐसे लोग भी नियुक्त किए गए हैं जिनका अनुभव 10 साल से कम है।

उन्होंने यह भी बताया कि इस बार लॉ ऑफिसर बनने के लिए सैकड़ों वकीलों ने आवेदन किए थे। आवेदन भले ही फार्म में मांगे गए, लेकिन यह सार्वजनिक नहीं किया गया कि किस आधार पर आवेदन जांचे और चुने गए।

‘महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्तियों में पारदर्शिता जरूरी’

योगेश सोनी का कहना है कि न तो कोई मापदंड बताए गए, न अंक प्रणाली बनाई गई, और न ही यह बताया गया कि किसी को क्यों अस्वीकार किया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि महाधिवक्ता कार्यालय में नियुक्तियों में पारदर्शिता जरूरी है। सरकारी वकीलों की नियुक्ति केवल अनुभव, योग्यता, ईमानदारी और उपयुक्तता के आधार पर होनी चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments