Monday, July 7, 2025
Homeबॉलीवुडमहाफ्लॉप एक्टर, किस्मत आजमाने के लिए बना प्रोड्यूसर, सजंय दत्त-ऐश्वर्या राय भी...

महाफ्लॉप एक्टर, किस्मत आजमाने के लिए बना प्रोड्यूसर, सजंय दत्त-ऐश्वर्या राय भी नहीं बचा पाईज जिनका डूबता करियर


Last Updated:

Zayed Khan Birthday Special: संजय खान के बेटे जायद खान ने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी हिस्से ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही आईं. फ्लॉप एक्टर होने के बाद भी वह लग्जरी लाइफ जीत हैं.

नहीं दी 1 भी सोलो हिट

हाइलाइट्स

  • फ्लॉप फिल्म से किया था डेब्यू.
  • कई हिट में काम करके भी ठप हुआ करियर.
  • ऐश्वर्या राय भी नहीं बचा सकी एक्टर का करियर.
नई दिल्ली. एक्टिंग की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा है जायद खान. संजय खान के बेटे फ्लॉप एक्टर जायद खान ने करियर में हर बड़े स्टार के साथ काम किया लेकिन एक्टिगं में वह फिर भी अपनी जड़े नहीं जमा पाए. संजय दत्त और शाहरुख खान जैसे स्टार भी उनका करियर नहीं बचा सके.

जायद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को एक फिल्मी परिवार में हुआ. संजय खान के बेटे होने के बावजूद उन्होंने मेहनत से अपनी जगह बनाई. साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ से स्क्रीन पर डेब्यू किया, लेकिन पहचान शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से मिली, जो साल 2003 में रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने लकी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी.

‘कम अक्ल वाले से शादी…’, नयनतारा-विग्नेश शिवन का हो रहा तलाक? लेडी सुपरस्टार की एक पोस्ट मचा बवाल

संजय दत्त के साथ भी आ चुके नजर

जायद खान ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. खासतौर पर वह हिट की गारंटी वाले स्टार की फिल्मों में ही नजर आए. अपने करियर में उन्होंने अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘वादा’, संजय दत्त और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘शब्द’, और अनुभव सिन्हा की एक्शन थ्रिलर ‘दस’ जैसी फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय के अलावा, उन्होंने दीया मिर्जा के साथ मिलकर ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ जैसी फिल्म भी प्रोड्यूस की. वह साल 2017 में टीवी शो ‘हासिल’ में भी नजर आए.

शाहरुख संग आए थे नजर

बतौर एक्टर फ्लॉप हुए तो बने प्रोड्यूसर

साल 2011 में जायद खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी फ्री एंटरटेनमेंट शुरू की. इसमें बनने वाली पहली फिल्म लव ब्रेकअप्स जिंदगी थी जिसमें दीया मिर्जा और जायद खान साथ नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म चली नहीं. हालांकि ये कंपनी दूसरी कंपनी के साथ मिलकर पैसा लगाती है और इनकी कंपनी चल रही है.

बता दें कि जायद खान ने साल 2003 में आई फिल्म चुरा लिया से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. लेकिन जायद खान को पहचान साल 2005 में आई फरहा खान की फिल्म मैं हूं ना से मिली. इस फिल्म में जायद खान सेकेंड लीड एक्टर थे जबकि शाहरुख खान लीड रोल में नजर थे.

homeentertainment

महाफ्लॉप एक्टर, किस्मत आजमाने के लिए बना प्रोड्यूसर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments