Last Updated:
Maharashtra Elections: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे अटकलबाजी मानते हुए कोर्ट का समय बर्बाद बताया था.
सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी याचिका खारिज कर दी है. (फाइल फोटो)इस याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जून में खारिज कर दिया था, जिसमें नवंबर 2024 में हुए महाराष्ट्र चुनावों के दौरान फर्जी मतदान का आरोप लगाया गया था. जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस एनके सिंह की पीठ चेतन चंद्रकांत अहिरे द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि शाम 6 बजे की मतदान की समय सीमा के बाद लगभग 75 लाख फर्जी मतदाताओं ने अपना वोट डाला था.
अदालत ने कहा था, “इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत का पूरा दिन बर्बाद हो गया. हमारा मानना था कि उन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए, लेकिन हम ऐसा करने से बचते हैं.” कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्होंने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के आरोप लगाए थे, ने भी दावा किया है कि महाराष्ट्र चुनावों में “वोट चोरी” हुई थी. विपक्षी दलों ने इन चुनावों को लेकर बार-बार इसी तरह के आरोप लगाए हैं, जिनमें भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

